एसएनई नेटवर्क.दिल्ली।
अदालत ने दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी। उनकी याचिका पर अब 18 अप्रैल को सुनवाई होगी। ईडी ने आज अपनी दलीलें पूरी कर लीं। बताया जा रहा है कि ईडी ने अदालत में मामले के साथ जुड़े सभी साक्ष्य को पेश कर दिया। सुनवाई वाले दिन बड़ी बहस का अनुमान लगाया जा रहा हैं। सिसोदिया की तरफ से पेश अधिवक्ता अदालत के समक्ष उन्हें बेकसूर तथा राजनीति से जुड़े मामले होने का हवाला की दलील देते रहे। इस बीच अदालत ने अगली सुनवाई के लिए तारीख को निर्धारित कर दिया गया।
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया को ईडी ने शराब नीति को लेकर पैसे लेनदेन को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि शराब नीति को लेकर बहुत बड़ा घोटाला हुआ। इसके लिए मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी ठहराया जा रहा हैं। उनके खिलाफ ईडी कई सबूत अदालत में पेश किए। इस मामले को लेकर केंद्रीय राजनीति काफी हद तक गरमा चुकी हैं। भाजपा ने इस नीति को लेकर बड़ा घोटाले का अंदेशा जताया, जबकि, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा अन्य दल के कई प्रमुख नेता, इस मामले को राजनीति से जोड़ कर देख रहे हैं। उनके मुताबिक, केंद्र की भाजपा सरकार ने एजेंसियों की मदद से सिसोदिया को जानबूझकर फंसाया।
इससे पूर्व सिसोदिया से केंद्र की कई एजेंसियां, इस मामले को लेकर काफी हद पूछताछ तथा जांच-पड़ताल कर चुकी हैं। इस नीति को लेकर दिल्ली सरकार ने अपनी ईमानदारी का दावा किया था, जबकि, भाजपा ने इसे बहुत बड़े घोटाले का नाम दिया था। अब देखना होगा कि इस मामले को लेकर सिसोदिया को अगली सुनवाई की तारीख पर राहत मिल पाती है, या फिर लंबा केस का दाव पेंच फंस सकता हैं।