
नितिन धवन.दिल्ली।
भाजपा के सीनियर नेता तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यादविंदर सिंह बुट्टर की तरफ से इकबाल सिंह लालपुरा चेयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से दिल्ली में विशेष मुलाकात की गई। इस संबंध में इनकी तरफ से नजदीक आ रहे 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों संबंधी विचार-विमर्श किया गया।
इस संबंधी फोन के जरिए पत्रकारों को जानकारी देते यादविंदर सिंह बुट्टर ने कहा कि इस मीटिंग में पंजाब के अल्पसंख्यक भाईचारे को पेश आ रही मुश्किलों के बारे बातचीत कर उसके समाधान के लिए प्रोग्राम बनाए गए तथा साथ ही अल्पसंख्यक भाईचारे के साथ जुड़े अलग-अलग राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता कांग्रेस व अकाली दल पार्टी से बेहद परेशान हो चुकी है तथा वह पंजाब में बदलाव करके पंजाब सत्ता भाजपा को सौंपना चाहती है। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में 2022 में भाजपा सत्ता में आती है तो अल्पसंख्यक भाईचारे की सभी मुश्किलों का पहल के आधार पर समाधान किया जाएगा तथा उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई तरह की स्कीमें भी लागू की जाएगी तथा साथ ही आम पंजाब वासियों के लिए भी अनेकों प्रकार के लोक भलाई कि स्कीमें शुरू की जाएंगी। जिससे पंजाब राज्य खुशहाल राज्य बन सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब वासियों के लिए कई ऐतिहासिक काम किए हैं, जैसे पंजाबियों की सबसे बड़ी मांग श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण करवाना तथा 1984 सिख कत्लेआम के दोषियों को सजाएं दिलवाना है।
इस मौके उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से पंजाब के लिए कई अहम फैसले तथा प्रोजेक्टों की रूपरेखा तैयार की जा रही है जिनको जल्द ही पंजाब में लागू किया जाएगा। इस मौके भाजपा वरिष्ठ नेता यादविंदर सिंह बुट्टर की तरफ से चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा को यादगारी सम्मान चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पंजाब भाजपा के प्रवक्ता वसीम राजा गुड्डू भी उनके साथ मौजूद थे।