……..अगर खाकी नहीं सुरक्षित तो धमकियां सहन कर रहे धार्मिक नेता कहा जाए-स्वामी मेघनाथ

कहा- पुलिस विफल…..गैंगस्टर, आतंकियों के हौसले बुलंद……..मांग—मान साहब…..। आप तो लगा दो, इन पर लगाम..।

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।  

जनता के रक्षक यानी काउंटर इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर पर सरेआम गोलियां दाग देना, इस बात की ओर संकेत जाता है कि पंजाब में खाकी बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैंं। गैंगस्टर , खालिस्तानी आतंकी पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं। पंजाब पुलिस निदेशक , इस पूरे प्रकरण को लेकर कोई उचित कदम उठा पाने में विफल साबित हुए हैं। पत्रकारों के साथ बातचीत में वाल्मीकि संगठन के वरिष्ठ नेता स्वामी मेघनाथ ने यह बड़ी बात कहीं। धार्मिक नेताओं को कई बार जान से मारने की धमकियां तक आ चुकी हैं। शिकायत पुलिस के पास होने के बावजूद मामले को काफी हल्के में लिया जा रहा हैं। सरकार से लेकर पुलिस निदेशक से मांग करते हुए कहा कि इन तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि हम लोग राहत की सांस ले सकें। 

वरिष्ठ नेता स्वामी मेघनाथ ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि पंजाब का माहौल काफी खराब हो चुका है। गैंगस्टरों से लेकर विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू खुलेआम आए दिन बड़ी धमकी दे जाता हैं। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस अब तक कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। इतना ही नहीं, इन तत्वों द्वारा आए दिन धार्मिक नेताओं को धमकाया जा रहा हैं। विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। पुलिस के पास सारे प्रकरण को लेकर शिकायत तक दर्ज कराई गई। लेकिन, काफी शर्म की बात है कि पुलिस इस मामले को काफी हलके में ले रही हैं। 

अब चूंकि, काउंटर इंटेलिजेंस के इंस्पेक्टर पर बुधवार सुबह उन पर 4 गोलियां चला दी जाती हैं। गनीमत रहा की कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, बुलेटप्रूफ जैकेट तब उन्होंने पहन रखी थी। उन्होंने मांग की कि पुलिस को चाहिए कि धार्मिक नेताओं को भी बुलेटप्रूफ जैकेट मुहैया कराई जाए। 

100% LikesVS
0% Dislikes