अमृतसर के खिलौनों की दुकान में लगी आग…..लगभग सात लाख का नुकसान सामान जलकर राख

आग की लपटो से दुकान की छत भी गिरी…..कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान

पवन कुमार.अमृतसर।

बुधवार का दिन खिलौना मार्केट के लिए अच्छा नहीं रहा। शर्ट-सर्किट की वजह से आईडीएच मार्केट में स्थित 50 नंबर गुलाटी खिलौना वाली दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी, उसमें रखा लगभग सात लाख रुपए का खिलौना जल कर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची।  कुछ घंटो की मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पा लिया गया। आग की लपटों की वजह से छत गिरने का समाचार है, जबकि कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। 

फोटो कैप्शन-दुकान से भयंकर आग की लपटें निकलती हुई।  

जानकारी मुताबिक मंगलवार की रात दुकान संचालक अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। बुधवार सुबह किसी ने फोन पर बताया कि दुकान पर भयंकर आग लग गई। तुरंत फोन पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल विभाग ने आग बुझाने का काम आरंभ किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। किंतु, तब तक दुकान के भीतर रखा लगभग सात लाख रुपए का खिलौना जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान छत गिर गई।

फोटो कैप्शन-दमकल विभाग की खड़ी गाड़ी।

गनीमत रहा की कि इसमें किसी प्रकार का व्यक्तित्व रूप में कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते सभी ने भाग कर अपनी जान बचा ली। दुकान संचालक के मुताबिक दीपावली उत्सव को लेकर खिलौना लगाया गया था। उम्मीद थी कि इस वर्ष अच्छी सेल का अनुमान होने का, जबकि, इस आग ने उन्हें आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया है। खबर लिखे जाने तक समाचार मिल रहा था कि भयंकर आग पर काबू पा लिया गया। जबकि, आसपास की दुकानों में खासा दहशत तथा भयं का माहौल देखा गया। 

50% LikesVS
50% Dislikes