यह हाल है नगर-सुधार ट्रस्ट चेयरमैन दमनदीप सिंह तथा सिद्धू के बेहद खास पार्षद महिला मोनिका शर्मा की वार्ड का
वार्डवासी मांगे इन नेताओं से जवाब, क्या नेता जी आपको मत , इसलिए दिया गया कि आप उनकी फरियाद करें नजरअंदाज
एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
गुरु नगरी अमृतसर, इन दिनों पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बेहद खास पार्षदों की नालायकी की वजह से काफी सुर्खियों में है। इनमें नव-नियुक्त नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन तथा वार्ड नंबर-26 के पार्षद दमनदीप सिंह (सिद्धू के बेहद खास) तथा वार्ड नंबर-27 की महिला पार्षद मोनिका शर्मा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। दमनदीप सिंह ने अच्छी भली गलियों को तोड़ा कर वहां से नई गलियों का कार्य आरंभ कर दिया है, जबकि मोनिका शर्मा की वार्ड में पिछले पंद्रह से गलियों का निर्माण तक नहीं हुआ। अब वार्डवासी मांग रहे है, इन नेताओं से जवाब , क्या नेता जी आपको मत, इसलिए दिया गया कि आप उनकी फरियाद को सिरे से नजरअंदाज कर दें।
नगर-सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दमनदीप सिंह (दबंग नेता) वार्ड नंबर -26 के पार्षद है। वह अपनी वार्ड से लगातार तीसरी बार पार्षद बने है। वार्डवासियों ने एक युवक नेता की हैसियत से मत कर हर बार जीताया। जबकि, नेता जी को जनता की आवाज कम सुनाई देती है तथा अपने खास चेहतों की बात को प्राथमिकता के साथ तरजीह देना अपनी फितरत में लिख डाला है। अंदाजा, इसी बात से लगाया जा सकता है कि वार्ड वासियों को अगर अपने पार्षद जी मुलाकात करनी हों तो वह तो मिल नहीं पाते, जबकि उनके खास रिश्तेदार उनकी जगह पार्षद की ड्यूटी को निभाते है। इस बात के कई बार वार्ड वासियों ने दमनदीप सिंह पर आरोप लगाए है।
अब जबकि सबको मालूम है कि अगले वर्ष पंजाब में विधानसभा चुनाव है। इस बात को लेकर नेता जी वार्ड में सक्रिय हो चुके है। अब जनता के प्रति सहानुभूति जताने के लिए अच्छी भली गलियों को तोड़ा कर नई गलियां बनाने का कार्य शुरु कर दिया। जिन गलियों का निर्माण हो रहा है। वे पार्षद जी के काफी करीब है।
वार्ड नंबर-27 की महिला पार्षद मोनिका शर्मा की वार्ड का हाल, उससे भी बदतर है। गलियां पंद्रह साल से निर्माण का इंतजार कर रही है। एक काम भी वार्ड में विकास का नहीं हुआ। वार्डवासियों को हमेशा से ही फंड नहीं होने की दुहाई मिलती है। इतना ही नहीं महिला पार्षद के पति गिरीश शर्मा पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू के बेहद खास हमेशा ही एक बात का हवाला देते है कि गलियों का कार्य पार्षद दमनदीप सिंह के अधीन है।