अमृतसर के लुटेरों के हौसले बुलंद…दिनदहाड़े किराना दुकान पर पिस्तौल के बल पर लूट…..सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल……आम-जनता मांग रही है जवाब

अनिल भंडारी.अमृतसर।

लुटेरों की जिला अमृतसर में हौसले इतने बुलंद हो गए कि वह दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर चले जाते है जबकि पुलिस घटनाक्रम के काफी देर बाद पहुंचती है। ऐसे में अमृतसर जिला आयुक्त अपनी जांबाज पुलिस की हमेशा से पीठ थपथपाने वाली पुलिस अब इन लूट वारदातों को लेकर सवालों के घेरे में आ गई। अब अमृतसर की आम-जनता पुलिस से मांग रही है जवाब। ऐसा ही एक वाक्य जिला अमृतसर के रानी बाग क्षेत्र में स्थित एक किराना की दुकान में सरेआम लूट होने की घटना सामने आई है।  सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो चुका है। पुलिस ने स्थिति का जायजा लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी। 

फोटो कैप्शन-सीसीटीवी में कैद लूटेरों की तस्वीरें। (अनिल भंडारी)


मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र रानी का बाग में स्थित फेथ प्रोविजनल किराना स्टोर में एक बाइक में सवार दो नकाबपोश लुटूरे बाहर अपना मोटरसाईकिल खड़ा कर भीतर घुसते है। एक दुकानदार संचालक सुशील कुमार के कनपटी पर पिस्तौल तान देता है तथा दूसरा उसका साथी दुकान के नौकर को पकड़ लेता है। गले से लगभग 30 हजार तथा मोबाईल लूट कर फरार हो जाते है। घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। 


पुलिस के मुताबिक , उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। सीसीटीवी में दो अज्ञात लुटेरे युवकों के नकाबपोश चेहरे दिखाई दे रहे है। पुलिस ने विशेषज्ञों की मदद से उनका स्केच (लुटेरों) तैयार करा रही है। दावा किया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगे। 

50% LikesVS
50% Dislikes