अमृतसर खास……साजिश या फिर दहशत, कहां गई ट्रैफिक पुलिस, जनता मांगे सबसे जवाब……..।

सुरेश शर्मा.अमृतसर।

एक समुदाय की हरकतें , अमन-शांति के प्रतीक पंजाब के वातावरण को दूषित कर रहा हैं। ताजा मामला, पंजाब के जिला अमृतसर से जुड़ा हैं। वहां पर एक विशेष समुदाय के 3 लोगों ने (बीआरटीएस) रोड को जाम कर नमाज को अदा करना शुरू कर दिया। इस पूरे प्रकरण का एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया में रविवार को खूब वायरल हुआ। चर्चा, इस बात की भी छिड़ गई कि यह एक प्रकार से उक्त समुदाय द्वारा कोई बड़ी साजिश या फिर दहशत फैलाने का महत्व भी हो सकता हैं। फिलहाल, ट्रैफिक पुलिस पर भी सवाल खड़े हो चुके हैं। शहर की जनता ने इस पूरे मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस तथा सरकार से जवाब मांग लिया है। 

रविवार को माल रोड में (बीआरटीएस) लेन पर एक समुदाय के 3 लोगों को रोड जाम कर नमाज करते देखा गया। वहां पर किसी ने इस पूरे प्रकरण की वीडियो बना ली। सोशल मीडिया पर इसे अपलोड कर दिया गया। यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बन गया। हैरान करने वाली बात है कि यह मामला चर्चित होने के बावजूद किसी हिंदू संगठन ने अपना बयान तक नहीं जारी किया। अक्सर, यहीं संगठन प्रदेश या फिर कोई देश में हिंदुओं के खिलाफ कोई बड़ी बात हो जाए तो एकदम सक्रिय हो जाते हैं। 

एक विशेष समुदाय पंजाब में तेजी से कर रहा प्रवास

पंजाब में इन दिनों एक समुदाय के लोग काफी तेजी से प्रवास कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये लोग कहां से आए, पिछला क्या रिकॉर्ड है, इस बारे कोई आधिकारिक जानकारी तक नहीं है। कुछ जानकार, इनके प्रवास के पीछे राजनीति भी बता रहे है। उनके मुताबिक, कुछ राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक की राजनीति की वजह से उन्हें संरक्षण दे रही हैं।    

100% LikesVS
0% Dislikes