अमृतसर जेल प्रशासन पर लगे संगीन आरोप…हवालाती को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने के ….सोशल मीडिया पर घटनाक्रम हो रहा तेजी से वायरल

पीड़ित परिवार ने जेल मंत्री को लिखा पत्र इंसाफ की लगाई गुहार..जेल अधीश्रक बोले..आरोप बेबुनियाद आपसी झगड़े में हुई मौत

अनिल भंडारी.अमृतसर/चंडीगढ़।

अमृतसर जेल प्रशासन पर संगीन आरोप लगने का मामला सामने आया है। आरोप लगाते मृतक हवालाती के परिजनों ने साफतौर पर कहा कि पीट-पीटकर जेल प्रशासन ने उनके जेल में बंद सदस्य (हवालाती) को मौत के घाट उतारा है। बताया जा रहा है कि मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। सिर तथा बाजू पर गंभीर चोटे आई थी। गुरु नानक देव अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम चल रहा है।

पीड़ित परिवार ने जेल प्रशासन के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए पत्र निर्वतमान जेल मंत्री से मामले की निष्पक्ष की मांग के साथ इंसाफ की गुहार लगाई। उधर, जेल प्रशासन के अधीक्षक , इस मामले को लेकर पल्ला झाड़ रहा है तथा कह रहे है कि हवालातियों के आपसी झगड़े में मृतक चोटिल हुआ था। उन्होंने तो अस्पताल पहुंचाया था। कुछ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में एक हवालाती चोटिल होने के उपरांत अपना बयान देते हुए साफतौर पर जेल प्रशासन के ऊपर आरोप लगा रहा है। कहा कि हमारी कुछ दिन पूर्व जेल में किसी के साथ झगड़ा हुआ। उसके बाद आपस में समझौता हो गया। जेल प्रशासन ने उस पर लाठियों के साथ हमला कर दिया। सारी रात उसके साथ मारपीट करते रहे। सिर पर गंभीर चोट तथा टांग टूट गई। 1 मार्च को हवालाती ने इलाज दौरान सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

फिलहाल, जेल प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर तथ्य को छिपा रहा है तथा अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बता रहा है। पीड़ित परिवार ने चेतावनी देते कहा कि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन पुलिस के खिलाफ लगाया जाएगा। अदालत में केस करने की भी धमकी दी गई।  

एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज था मामला

बताया जा रहा है मरने वाले हवालाती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज था। मूल रुप से अजनाला का रहने वाला था। फिलहाल केस अदालत में विचाराधीन था। परिवार में पत्नी 6 साल का बेटा तथा ढाई साल की बेटी बताई जा रही है। परिवार में मातम का माहौल है। परिवार जेल प्रशासन को मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। 

50% LikesVS
50% Dislikes