वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।
मां-बाप की ख्वाहिश थी, बेटी पढ़ लिखकर स्वजनों तथा देश का नाम रोशन करें। बेटी ने भी उनके सपनों को साकार करने के लिए जी-तोड़ शिक्षा में लगन लगाई। लेकिन, एकदम बुरी खबर तब आई, जब छात्रा ने शिक्षा संस्थान के हॉस्टल कमरे में फंदा लगा कर खुद की जान ले ली। वीडियो में किसी को जिम्मेदार तो नहीं ठहराया, लेकिन, पुलिस ने इस घटनाक्रम के पीछे असल कारण पता लगाने में जुट चुकी हैं। परिवार को सूचना दे दी गई। परिवार में मातम का माहौल हैं। पीछे से छात्रा हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी। यह बुरी खबर ठीक जी-20 के बीच आई।
एक नामचीन शिक्षण संस्थान में माहौल तब गमगीन हो गया, जब वहां पर पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जीवन लीला समाप्त करने से पूर्व एक वीडियो भी बनाया गया। उस वीडियो में छात्रा ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार तो नहीं ठहराया, लेकिन, पुलिस ने जांच में किसी प्रकार से कोई अंश नहीं रह जाए, इसलिए छात्रा का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया । शव को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया।
उधर, परिवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दे दी। बताया जा रहा है कि देर शाम परिवार अमृतसर पहुंच गया। परिवार के सदस्य एक-दूसरे के साथ विलाप करते दिखाई दिए। परिवार यहीं बात बार-बार दोहरा रहा था कि उन्हें अपनी बेटी से काफी उम्मीद थी। लेकिन, यह कदम उठाने से उनका सब कुछ समाप्त हो गया। किसी प्रकार से कोई टेंशन नहीं थी, उसे, बल्कि, कुछ समय पूर्व फोन पर बात भी हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में अभी कुछ सामने तो नहीं आया। केस को गंभीरता से लेते हुए पहलू पर जांच आरंभ हो चुकी हैं। फोन कब्जे में लेकर कॉल डिटेल चेक की जा रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि आत्महत्या करने के पीछे असल करना क्या रहा हैं।