अमृतसर पुलिस के हाथ दो कौन सी बड़ी सफलता हासिल हुई, क्या बरामद हुआ….जानिए, इस खबर में विस्तार के साथ……..?

एसएनई न्यूज़.अमृतसर।

जिला अमृतसर पुलिस तथा नारकोटिक्स सेल ने दो बड़ी सफलता हासिल की। थाना मजीठा रोड पुलिस ने नाका दौरान दो पहिया वाहन चुराने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार किए, जबकि नारकोटिक्स सेल नें एक संदिग्ध को गिरफ्तार करके, उसके कब्जे से 100 ग्राम की हेरोइन बरामद की। फिलहाल कथित आरोपियों को विभिन्न थाना की पुलिस ने अदालत में पेश किया। वहां से दो-दो दिन का पुलिस न्यायिक हिरासत हासिल कर ली। पुलिस दावा कर रही है कि पूछताछ में बड़ा खुलासा किया जा सकता है। 


थाना मजीठा रोड के पुलिस ने मेडिकल कालेज के पास में स्थित गुरुद्वारा साहिब के बाहर रविवार की देर सायं नाका लगा रखा था। एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। रुकने पर उनसे मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे गए। पुलिस का जवाब संतोषजनक तरीके से नहीं दे पाए। 


हिरासत में लेकर पुलिस ने थाना में पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते कहा कि यह चोरी का मोटरसाइकिल है। जिसे कुछ दिन पहले उन्होंने चुराया था। निशानदेही पर कुल पांच मोटरसाइकिल विभिन्न प्रकार के चोरी किए बरामद हुए। थाना सदर पट्टी के अधीन क्षेत्र के रहने वाले दिलबाग उर्फ सोनू, गुरमीत उर्फ टंकी के खिलाफ थाना मजीठा रोड में दर्ज कर लिया गया। अदालत से दो दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर ली गई। 


रविवार की देर सायं नारकोटिक्स विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह को अपने खास मुखबिर से इतलाह मिली थी कि कोई अमृतसर में हेरोइन सप्लाई करने के लिए आ रहा है। विभाग की विशेष टीम ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की बगल में रामतीर्थ रोड पर नाका लगा लिया। 


एक पैदल आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया। टीम ने उसे रुकने का इशारा किया। टीम को देख पीछे मुड़ने लगा तो पहले से मुस्तैद टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।  कथित अपराधी की पहचान गांव बासरके के रहने वाले सुरजीत सिंह काका के तौर पर हुई। दावा किया जा रहा है कि पूछताछ में बड़ा खुलासा किया जा सकता है। 

50% LikesVS
50% Dislikes