एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 के तहत प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू है। प्रदेश में राज्य तथा केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूर्ण रूप से सतर्क है। लेकिन बुधवार-वीरवार की मध्यकालीन रात्रि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी के आवास की चंद दूरी पर दो भाईयों के आपसी संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई ने कुछ शार्प शूटरों की मदद से बंद शटर पर गोलियां चलवा दी। हरकत में आई पुलिस ने कानूनी रूप से कड़ा एक्शन लेते हुए सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी। फिलहाल, सभी कथित आरोपी घटनास्थल से फरार है।
जानकारी के मुताबिक शहर का पॉर्श इलाका रानी का बाग में स्थित ओप प्रकाश के आवास के बाहर लगे शटर पर उसके भाई गौतमी प्रसाद ने कुछ शार्प शूटरों की मदद से अवैध हथियार से तीन गोलियां चला दी। हाई सुरक्षा एरिया होने के बाद, यहां पर एकदम सभी एजेंसियों तथा सुरक्षा कर्मी एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से तीन होल बरामद कर लिए। इस बात की पुष्टि एसीपी पलविंदर सिंह ने कर दी।
उनके मुताबिक, दो भाईयों का आपस में 257 गज घर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पिता संपत्ति ओम प्रकाश के नाम कर गया। इस बात को गौतमी प्रसाद भाई के साथ रंजिश रखने लगा। अदालत में वर्ष 2008 से केस चल रहा है। बीती देर रात गौतमी प्रसाद ने कुछ शार्प शूटरों की मदद से शटर पर गोलियां चलवा दी।
पुलिस इस मामले को लेकर तह तक जांच कर रही है। हर एंगल पर जांच -पड़ताल जारी है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है। फिलहाल कहीं न कहीं इतनी बड़ी चूक सामने आने के कारण पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है। जबकि , पुलिस इस केस को जल्द सुलझाने का दावा भी कर रही है। अब देखना होगा कि इस केस को लेकर पुलिस कितनी जल्द कथित अपराधियों को पकड़ पाने में सफल हो पाती है।