अमृतसर ब्रेकिंग……..कुख्यात तस्कर हीरा हेरोइन समेत गिरफ्तार…..ढाई करोड़ की 500 ग्राम हेरोइन की देने जा रहा था सप्लाई…पाक तस्करों के साथ जुड़े तार

फोटो कैप्शन-पकड़े गए कथित अपराधी हरप्रीत सिंह हीरा समेत पुलिस पार्टी।

कुछ दिन पहले जमानत पर बाहर आने के बाद , फिर से शुरू किया तस्करी का धंधा

एसएनई न्यूज़.अमृतसर।

जिला अमृतसर पुलिस अपनी जांबाजी के लिए जानी जाती है। पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात तस्कर हीरा ढाई करोड़ (500 ग्राम) हेरोइन समेत लव-कुश एरिया से गिरफ्तार किया। कथित अपराधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है। 

प्राथमिक जांच में पाकिस्तान तस्करों के साथ तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आने के बाद , फिर से तस्करी का धंधा आरंभ कर दिया। जांच टीम ने कहा कि रिमांड हासिल करने के उपरांत पता लगाया जाएगा कि खेप कहां से लेकर आया तथा किसे सप्लाई करने जा रहा था। 

थाना कैंटोनमेंट की जांबाज पुलिस टीम के एएसआई सुशील कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त पर थी। किसी खास मुखबिर से इतलाह मिली कि गवाल मंडी का रहने वाला हरप्रीत सिंह हीरा हेरोइन की खेप सप्लाई करने की फिराक में है। पुलिस ने लव-कुश एरिया में पकड़ लिया। तलाशी लेने पर , उसके कब्जे से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।  

पूर्व में दर्ज है आपराधिक मामले

पुलिस जांच-पड़ताल में सामने है कि हरप्रीत सिंह हीरा एक कुख्यात तस्कर है। पूर्व में लगभग 8 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। इनमें अधिकतर हेरोइन तस्करी , संगीन आरोप की धाराओं के अंतर्गत मामले शामिल है। कुछ दिन पहले अदालत से जमानत पर बाहर आया। उसके बाद फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।   फोटो कैप्शन-पकड़े गए कथित अपराधी हरप्रीत सिंह हीरा समेत पुलिस पार्टी। 

50% LikesVS
50% Dislikes