अमृतसर ब्रेकिंग——– खेत में दबे 20 करोड़ की हेरोइन के चार पैकेट बरामद

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को फेंसिंग पार खेत में दबे हेरोइन के चार पैकेट मिले हैं। ये पीली टेप से लिपटे थे। उक्त पैकेट पाकिस्तानी तस्करों ने खेत में पेड़ के नीचे दबाकर रखे थे ताकि भारतीय तस्कर उसे आसानी से प्राप्त कर सके। यह घटना शुक्रवार को सीमांत गांव निजामवाला के नजदीक की है।


बीएसएफ उस किसान से पूछताछ कर रही है जिसके खेत से हेरोइन के पैकेट मिले हैं। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पाक तस्करों ने हेरोइन के पैकेट छिपाकर रखे हैं, ताकि भारतीय साथी तस्कर उसे आसानी से उठा सके। बीएसएफ ने स्पेशल सर्च अभियान चलाया तो सीमांत गांव निजामवाला के नजदीक फेंसिंग पार खेत में पेड़ के नीचे जमीन में दबे हेरोइन के चार पैकेट मिले हैं। उक्त पैकेट पीले रंग की टेप में लिपटे थे। पैकेट में मिली हेरोइन का वजन 312 ग्राम आंका गया है। बीएसएफ उस किसान से पूछताछ कर रही है जिसके खेत से हेरोइन के पैकेट मिले हैं।


अमृतसर: गांव मुहावा में दो किलो हेरोइन बरामद
अमृतसर देहात पुलिस ने सीमांत गांव मुहावा में हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने हेरोइन कब्जे में लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान के तस्करों ने ड्रोन के जरिये हेरोइन की खेप गिराई है। इसके तुरंत बाद ही पुलिस की टीम ने गांव मुहावा में सर्च अभियान चलाया। 


सर्च अभियान के दौरान गांव में एक लिफाफा मिला। जांच करने पर उसके अंदर दो किलो हेरोइन होने की बात सामने आई। डीएसपी प्रवेश चोपड़ा ने बताया कि जांच की जा रही है। वहीं पुलिस इलाके के पुराने तस्करों की सूची खंगाली जा रही है, क्योंकि इसी सीमांत गांव के ही कई तस्कर इस समय जेलों में बंद हैं। उनके खिलाफ हेरोइन और हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes