अमृतसर ब्रेकिंग….नहीं थमा सोने की तस्करी का मामला……अमृतसर हवाई अड्डा से यात्री के गुप्तांग से मिला 22 लाख का सोना….अंतरराष्ट्रीय गैंग से संबंध होने की आशंका

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर चंडीगढ़।

सीमा शुल्क विभाग (कस्टम विभाग) के हाथ बड़ी सफलता हासिल हुई। यह सफलता अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मिली। दिल्ली के रहने वाले एक युवक से लगभग 22 लाख का सोना बरामद बरामद किया। हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ जारी हैं। सोना गुप्तांग में छिपा कर लाया था। इस बात की पुष्टि सीमा शुल्क विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने की।

सीमा शुल्क विभाग के शीर्ष प्रवक्ता ने बताया कि उनकी टीम अमृतसर के श्री गुरु रामदास हवाई  अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में तैनात थी। विमान से उतरने वाले यात्रियों एवं उनके सामान की तलाशी ली जा रही थी। एक संदिग्ध यात्री के सामान एवं शरीर की अत्याधुनिक यंत्र से जांच आरंभ हुई तो शंका हुई। तत्काल टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।

कार्यालय के भीतर तलाशी लेने पर उसके पास से 22 लाख का सोना बरामद हुआ। सोने के 2 बिस्कुट थे। उससे इस बारे दस्तावेज मांगे तो कोई संतोषजनक जवाब हासिल नहीं हुआ। विभाग ने सोना अपने कब्जे में ले लिया तथा अधिक जानकारी तथा अहम सुराग पता लगाने के लिए पूछताछ जारी हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत के कई नागरिक विदेश से सस्ता सोना लेकर आते हैं। लेकिन, सीमा शुल्क विभाग की जांबाज टीम हमेशा ही इस प्रकार के लोगों के नापाक इरादों पस्त कर देते हैं।  

दिल्ली का रहने वाला पकड़ा गया युवक

प्राथमिक जांच में सामने आया की कि पकड़ा युवक दिल्ली का रहने वाला हैं। पता चला है कि वह छोटा-मोटा धंधा करता हैं। आशंका जताई जा रही है कि पैसे की लालच की वजह से सोने की तस्करी में लिप्त हो गया। किसी गैंग के लिए काम करता है, इस बारे विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी। इतना जरूर कहा कि यह उनका जांच का विषय है। मामले को लेकर हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही हैं। जो भी जानकारी सामने आएगी, उसे सार्वजनिक की जाएगी। 1.08 करोड़ की विदेशी मुद्रा
अमृतसर एयरपोर्ट पर बीते दिनों 12 नवंबर को 1.08 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा पकड़ी गई थी। यह पैसा पंजाब से दुबई भेजा जा रहा था। इस कार्रवाई को डायरेक्टर रेवेन्यू इन्वेस्टिगेशन ने किया था। वहीं बीती 21 अक्टूबर को कस्टम विभाग ने 411 ग्राम सोना पकड़ा था। जिसे एक युवक ने अपनी गुदा में छिपाया रखा था। इतना ही नहीं, कस्टम ने 7 अक्टूबर को भी 336 ग्राम सोना पकड़ा था। जिसे दो युवक मुंबई एयरपोर्ट से लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे।

100% LikesVS
0% Dislikes