एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
सीमा सुरक्षा बल के हाथ बड़ी सफलता हासिल हुई। पाकिस्तान का ड्रोन सरहद पर मार गिराया गया। वाक्यात , सोमवार सुबह 9 बजे का बताया जा रहा हैं। घटनाक्रम, अमृतसर की भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव राजा ताल की हैं। सीमा सुरक्षा बल ने पुलिस की मदद से पास के एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद कर लिया।
प्राथमिक जांच-पड़ताल में सामने आया की कि ड्रोन चाइना निर्मित कंपनी का हैं। संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ नशे तथा हथियार की खेप भेजी हो सकती हैं। फिलहाल, इस प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने की बात सामने आई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच-पड़ताल हर पहलू पर आरंभ हो चुकी हैं। कुछ भी सामने आने पर जानकारी साझा कर दी जाएगी।
प्रवक्ता के मुताबिक, सोमवार सुबह अमृतसर की भारत-पाक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी गश्त कर रही थी। एकदम पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसा। टीम सतर्क हो गई। टीम ने चेतावनी जारी की लेकिन, गतिविधियां नहीं रुकी। टीम ने रोशनी बम तथा गोलीबारी आरंभ की। पाक के मंसूबों को नापाक करते हुए ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन हासिल कर लिया गया। जांच निरंतर जारी हैं।