एसएनई नेटवर्क.अमृतसर।
यहां पर नशा करने वाले नशेड़ियों की आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इनकी वारदातों पर लगाम लगाने में फिलहाल पुलिस भी नाकाम नजर आ रही हैं। मामला पंजाब के जिला अमृतसर से जुड़ा हुआ हैं। ऐतिहासिक एवं प्राचीन गुरुद्वारा के अध्यक्ष के आवास पर कुछ अज्ञात युवकों ने नशे की हालत में ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। बाहर खड़ी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनाक्रम की सभी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी। फिलहाल, किसी भी के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वल्ला थाना क्षेत्र में पत्ती बाबा जीवन सिंह जी निवासी गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह के प्रधान व समाज सेवक कश्मीर सिंह काकू के घर के बाहर कुछ युवकों ने मंगलवार की रात 11 बजे शराबी हालत में पहुंचे। युवकों ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए। हमलावरों ने समाजसेवी के भतीजे के घर के बाहर दरवाजे पर ईंटे मारी, क्योंकि उन्होंने आरोपियों को झगड़ा करने से रोका था।
मामला पुरानी रंजिश का
वहीं, एसीपी पूर्वी गुरप्रताप सिंह सहोता ने बताया कि प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया की कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। सीसीटीवी की पूरी फुटेज को कब्जे में लिया गया। उसके हर पहलू पर जांच की जा रही है। जल्द हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ बनती कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रतीकात्मक तस्वीर