पवन कुमार.अमृतसर।

पाकिस्तानी तस्करों ने बीती रात अमृतसर के सीमांत गांव तुर के पास ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी की असफल कोशिश की है। बीएसएफ जवानों ने सोमवार सुबह इलाके में चलाए सर्च अभियान के दौरान गेहूं के खेत से मिले एक बैग से हेरोइन के छह पैकेट और एक खेत में पड़ी बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। सुरक्षा बलों को संदेह है कि रविवार की रात पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन ने हेरोइन वाला बैग फेंका है, जो जवानों की फायरिंग के बाद वापस पाकिस्तान लौट गया।
बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक बल के जवान रविवार की रात अमृतसर सेक्टर में गांव तुर के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान से आए ड्रोन की आवाज सुनी उस पर निशाना लगाते हुए फायर किए। इस पर ड्रोन एक बैग फेंक कर वापस लौट गया। इसके तुरंत बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सोमवार तड़के सर्च अभियान चला दिया।
बीएसएफ के जवानों को सर्च के दौरान गेहूं के खेत से एक बैग मिला, जिसके अंदर हेरोइन के छह पैकेट थे। इसके अलावा इसी खेत से बीएसएफ को एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल भी मिली। बीएसएफ ने हेरोइन के पैकेटों को अपने कब्जे में ले लिया, जिनमें कुल 6 किलो 275 ग्राम हेरोइन पाई गई। बीएसएफ ने इसमें कार्रवाई करने को लेकर इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।