कुमार सोनी/अनिल भंडारी/अमृतसर।
बीएसएफ के जवान द्वारा अंधाधुंध गोलियां चलाने में चार बीएसएफ जवान की मौत का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि रविवार सायं एक भारतीय सेना के खासा में स्थित कार्यालय से एक सैनिक ने वृक्ष के साथ फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल, सेना के किसी भी अधिकारी ने इस आत्महत्या के पीछे असल वजह क्या रही कोई किसी प्रकार से पुष्टि नहीं की। मरने वाला सैनिक अक्षय कुमार निवासी प्रांत छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम भेज दिया गया।
सैन्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, अक्षय कुछ समय पहले खासा में स्थित सैनिक कार्यालय में कार्यरत हुआ था। सूत्र के मुताबिक, सब कुछ ठीक चल रहा था। अक्षय ड्युटी को सही तरीके से निभा रहा था। खुशमिजाज व्यक्तित्व वाला था। पता नहीं कि उसने आत्महत्या क्यों कर ली। इस मामले को लेकर सेना एक जांच कमेटी पड़ताल के लिए जुट गई। असल वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी।
उधर, सेना के उच्च अधिकारी ने बताया कि उन्हें अक्षय द्वारा आत्महत्या करने के बारे एक सूबेदार रैंक के अधिकारी से पता चला है। वह सुबह उठकर घटनास्थल स्थल पर जा रहा था कि अचानक उसका ध्यान वृक्ष की तरफ गया। देखा कि सेना के जवान का शव वृक्ष के फंदे से लटक रहा है। नीचे उतर कर देखा तो उसका निधन हो चुका था।
पहचान के रूप में अक्षय कुमार प्रदेश छत्तीसगढ़ के तौर पर हुई। अक्षय के परिवार को घटनाक्रम के बारे जानकारी दे दी गई। शव का पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।