सिलेंडर फटने से हुआ ब्लास्ट, एक्टिवा आई चपेट में….धमाके की आवाज सुनाई दी दो किलोमीटर क्षेत्र तक
दमकल विभाग की सूझबूझ ने तीन घंटा की कड़ी मशक्कत उपरांत आग पर पाया काबू
अनिल भंडारी/पवन कुमार/ अमृतसर।
अभी-अभी अमृतसर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि बसंत एवेन्यू में स्थित आहूजा स्वीट्स की शाखा में भयंकर आग लग गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी। आग की लपटें, इतनी भयंकर थी कि भीतर रखा एक सिलेंडर फटने से जोर से धमाका हुआ। धमाके की आवाज़ दो किलोमीटर के दायरे तक सुनाई दी गई। बाहर खड़ी एक्टिवा के परखंचे उड़ गए।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। 3 घंटा कड़ी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रहा कि किसी प्रकार से जान का कोई नुकसान नहीं पहुंचा, जबकि दुकान में रखी लाखों रुपए की मिठाईयां जलकर राख हो गई। फिलहाल दुकान संचालक आर्थिक नुकसान का आकलन कर रहे है।
वीरवार की दोपहर के समय शहर की सबसे प्रसिद्ध मिठाई की दुकान आहूजा स्वीट्स , शाखा बसंत एवेन्यू में बिजली की शर्ट-सर्किट की वजह से भयंकर आग लगई। स्थिति को दुकान मालिक भांप पाते, उससे पहले ही आग की लपटों ने दुकान को अपने भीतर ही समेट लिया। बड़ी मुश्किल से दुकान संचालक तथा वहां पर लगे कर्मचारियों ने अपनी जान भाग कर बचाई।
बताया जा रहा है कि प्राथमिक तौर पर आग पाने के लिए दुकान मालिक तथा कर्मचारियों ने पानी तथा मिट्टी का इस्तेमाल किया, जबकि आग की लपटों के सामने सब कुछ नाकाम रहा। दमकल विभाग की एक के बाद एक लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पानी की बौछार से आग पर काबू पाने का काम शुरू हुआ। दुकान के भीतर रखे तीन सिलेंडर बाहर निकाल दिए। नहीं तो ब्लास्ट की वजह से सारे एरिया को नुकसान पहुंच सकता था। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पता लगा है कि दमकल विभाग के अथक प्रयास से आग पर काफी हद तक काबू लिया गया।
दमकल विभाग की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
शहर का दमकल विभाग की जांबाज टीम ने अपनी सूझबूझ तथा नई तकनीक का इस्तेमाल कर बड़े हादसे को टाल दिया। जिस प्रकार से दुकान में सिलेंडर से बड़ा धमाका हुआ। उससे एक बात तो साबित हो गई थी कि आग की चपेट में आसपास का इलाका आ सकता है। जबकि दमकल विभाग की विभिन्न टीमों ने बढ़िया तरीके तथा अपने जज्बे की मिसाल को पैदा करते हुए कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया।