अमृतसर से बड़ी खबर–कसाई जेठ ने बेटी जैसी देवरानी का बेरहमी से कर दिया कत्ल…गले पर तेजधार हथियार से किए लगातार वार..मौके से फरार..पुलिस को है हत्यारे की तलाश

प्रतीकात्मक तस्वीर

अनिल भंडारी.मजीठा/अमृतसर।

कैसा कलयुग है कि अब रिश्तों में भी दरार आने लगी है। ऐसा ही मामला पंजाब के अमृतसर के अधीन थाना मजीठा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया। कसाई जेठ ने अपनी बहू जैसी देवरानी की बेरहमी से तेजधार हथियार से हत्या कर दी। गले पर कई वार किए गए। खून से लथपथ शव को देखकर मृतक महिला के पति ने पुलिस को सूचित किया। घटनाक्रम 27 की बाद दोपहर का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक महिला अमनदीप कौर के पति मंजीत सिंह के बयान पर कुलदीप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल कथित अपराधी फरार बताया जा रहा है। 

पुलिस को दिए बयान में मृतक महिला अमनदीप कौर के पति मंजीत सिंह ने बताया कि वह गांव नंगल पन्नुआं में संयुक्त परिवार के तौर पर रहते है। बड़ा भाई कुलदीप सिंह हमेशा घर के बंटवारे को लेकर घर में लड़ाई-झगड़ा करता था। मेरी पत्नी अमनदीप कौर , उसे हमेशा समझाती थी। जबकि, उसने कोई सुधार नहीं किया। रविवार को वह गांव में मिस्त्री का काम करने गया। बाद दोपहर घर वापिस लौटा तो देखा कि पत्नी का शव बिस्तर पर खून से लथपथ था। घर में भाई कुलदीप सिंह, बेटा मौजूद था। शव के पास बेटा फूट-फूट कर रो रहा था। भाई वहां से फरार था। उसे पूरा यकीन है कि भाई कुलदीप सिंह ने पत्नी अमनदीप कौर का बेरहमी से कत्ल किया।

बताया जा रहा है कि पूर्व में दोनों के बीच बहस हुई तथा उसके बाद कुलदीप ने तेजधार हथियार से अमनदीप कौर के गले पर कई वार कर दिए। थाना मजीठा के प्रभारी एसएचओ परमजीत ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। प्राथमिक जांच में बंटवारे को लेकर घरेलू झगड़े की बात सामने आई। जांच-पड़ताल जारी है। फिलहाल मृतक महिला के पति मंजीत सिंह के बयान पर कुलदीप सिंह के खिलाफ धारा-302 (हत्या) का मामला दर्ज कर लिया गया। दावा किया कि जल्द ही कथित अपराधी सलाखों के पीछे होगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes