प्राथमिक जांच में आया सामने——हवाई वाले पटाखे की वजह से लगी आग
पवन कुमार.अमृतसर।
रविवार को एक बड़ी खबर सामने आई की कि थाना मोहकम्मपुरा के अधीन क्षेत्र कलरां वाली झुग्गियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से सात झुग्गियों में रहने वाले बच्चों सहित करीब दो सौ लोगों को दमकल विभाग की टीम ने बचा लिया। पता चला है कि प्लास्टिक का लाखों का रुपए का व्यर्थ सामान जलकर राख हो गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग लगने की वजह पटाखे की हवाई फटने का कारण है। फिलहाल , राहत कार्य तथा प्रशासन की टीम कारणों का पता लगाने में जुट गई।
रविवार की सुबह प्रीत नगर के अधीन कलरां की झुग्गियों में हवाई फटने से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसकी चपेट में सात झुग्गियां आ गई। पता चलने पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। छोटे-छोटे बच्चों सहित लगभग दो सौ लोगों को झुग्गियों से बाहर निकाला गया।
आग पर काबू पाने में लगभग चार घंटे लग गए, जबकि झुग्गियां जलकर राख हो गई। इसके अलावा झुग्गियों में रहने वाले लोगों का प्लास्टिक का व्यर्थ सामान बिल्कुल राख हो गया। पता लगा है कि लगभग आर्थिक रूप से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। फिलहाल कितने लाख रुपए का नुकसान हुआ, इस बारे प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की।
थाना मोहकम्मपुरा की पुलिस टीम तथा बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि अगर किसी के द्वारा जानबूझ कर आग लगाने की बात सामने आती है तो उनके खिलाफ कानूनी प्रावधान के अधीन मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल किसी की जान या फिर घायल होने की बात सामने नहीं आई।
बच्चों के चेहरों पर खौफ दिखा
आग लगने की वजह से झुग्गियों में रहने वाले छोटे तथा मासूम बच्चों के चेहरों पर खौफ साफतौर पर दिखाई दिया। कई बच्चों की आंखों में आंसू छलक रहे थे। उन्हें भीतर ही भीतर अहसास हो रहा था कि अब उनके सिर पर छत नहीं रहीं, जबकि इनके दर्द को समझाने वाला माता-पिता के अलावा कोई दिखाई नहीं दिया। बस एक शब्द मुंह पर था , अब वह कहां रात को सोएंगे।
एंबुलेंस तथा उसके स्वास्थ्य कर्मियों ने किया बढ़िया कार्य
इस दर्द के मंजर में प्रशासन की तरफ से एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बढ़िया कार्य किया गया। सही समय पर पहुंच कर लोगों के बीच जाकर , उन्हें राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जिन बच्चों तथा बड़ों को मामूली चोटें आई, उन्हें प्राथमिक उपचार की सेवाएं देकर उनके दर्द को कम किया।
छोटा रास्ता राहत कार्य में बना बड़ी अड़चन
यहां पर आग लगी , वहां के गंतव्य तक पहुंचने के लिए रास्ता काफी तंग था। इस छोटे रास्ते को पार करने में राहत कार्य में काफी अड़चन पैदा हुई। जबकि, प्रशासन की सूझबूझ तथा नई तकनीक की वजह से इस कठिन परिस्थितियों को पार करने में ज्यादा मुश्किल पैदा नहीं हुई।
आर्थिक मदद की लगाई गुहार
वार्ड नंबर-22 के कांग्रेसी पार्षद लाडो पहलवान ने प्रशासन तथा सरकार से गुहार लगाते कहा की कि जिन गरीबों का आर्थिक तौर पर नुकसान हुआ है , उन्हें वित्तीय तौर पर मदद दी जाए। उन्होंने भरोसा दिया की कि इस मामले को लेकर अपनी सरकार के समक्ष उठाएंगे तथा इन्हें बनता अधिकार दिलाने में हरसंभव प्रयास करेगे।