प्राथमिक जांच—-आग की वजह शर्ट-सर्किट, घटनाक्रम रात 10 बजे के पास
दमकल विभाग की दो गड़ियों ने दो घंटा की कड़ी मशक्कत उपरांत बुझाई आग
नुकसान से मालिक के आंखों के आंसू नहीं थम रहे थे, बोला—मेहनत की कमाई चंद मिटों में राख….गनीमत रहा कोई जान का नहीं हुआ नुकसान
एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
अभी -अभी गुरुओं की नगरी अमृतसर में बड़ी खबर सामने आई। मंगलवार की रात करीब 10.00 बजे सुल्तानविंड एरिया में रिलेक्सों जूतों-चप्पल के शोरुम में आग लग गई। आग की वजह से लाखों रुपए के जूता-चप्पल जलने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, इस बारे किसी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।
प्राथमिक जांच में सामने आया की कि आग की वजह शार्टि सर्किट हो सकती है। इसके असली कारणों का पता लगाने में स्थानीय प्रशासन की टीम जुट गई।सूचना मिलने पर दमकल विभाग की मौके पर दो गड़िया पहुंच गई। उन्होंने तुरत राहत कार्य शुरु कर दिया। गनीमत रहा है कि आग के दौरान शोरुम पूर्ण रुप से बंद था। क्योंकि , शोरुम संचालक शोरुम बंद कर रात के करीब आठ बजे चले गए थे।
आग की सूचना, उन्हे करीब के पड़ोसी दुकानदार ने फोन पर दी। संचालक , जब अपने शोरुम पर पहुंचा तो आपाआप खो बैठा। आंखू में आंसू छलकने लगे। बेटा उन्हें आसरा देकर समझा रहा था। मालिक के मुताबिक, इस आग ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई को चंद मिनट में राख कर दिया।
जानकारी मुताबिक, सुल्तानविंड एरिया में शोरुम काफी पुराना है। रात को करीब आठ बजे संचालक अक्सर बंद कर घर चले जाते है। आग शोरुम की पहली मंजिल में लगी। उस आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। आग की लप्टें इतनी ज्यादा थी कि उसका उठने वाला धुआ क्षेत्र के चारों तरफ फैलने लगा। दमकल विभाग को आग बुझाने में लगभग दो घंटा लग गया। खबरे लिखे जाने तक वहां पर राहत कार्य चल रहा था।
दमकल विभाग ने बहादुरी की मिसाल पैदा की
अमृतसर दमकल विभाग हमेशा से ही अपनी बहादुरी की वजह से जाना जाता है। जब-जब महानगर में आग लगने की घटना सामने आई। इस टीम ने उस विकराल स्थितिथियों का सामना करते हुए , उस पर समाधान डाला। इस बार भी सुलतानविंड क्षेत्र में आग लगने से दमकल की दो गड़ियां तुरंत पहुंच गई।