एसएनई न्यूज़.मेहता.अमृतसर।
पंजाब के अमृतसर में लुटेरों के हौसले इस कदर बढ़ चुकें है कि बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को दिनदहाड़े दिया जा रहा है। शनिवार की शाम दो बटाला के व्यापारियों से 22 लाख की लूट की वारदात को अंजाम थाना मेहता के अधीन क्षेत्र में दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश बताए जा रहे है।
बटाला के रहने वाले बटाला के व्यापारी जालंधर की ओर जा रहे थे। रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलने पर डीएसपी ग्रामीण सुरेंद्र पाल सिंह भारी पुलिस संख्या समेत वारदात स्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वारदात बंदूक के बल पर दी गई। मौके से बदमाश फरार हो गए।
पुलिस को दिए बयान में रविंदर सिंह तथा लखविंदर सिंह ने बताया कि बटाला में देग के व्यापारी है। जालंधर में किसी काम को लेकर पैसे का बैग उनके हाथ में था। रास्ते में नकाबपोश ने उन्हें रोक लिया। पिस्टल के बल पर पैसों से भरा 22 लाख रुपए का बैग छीन, वहां से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से पड़ताल की जा रही है। जल्द ही पकड़ लेने का पुलिस दावा कर रहीं है। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है। इतनी बड़ी वारदात को लेकर पुलिस कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है।