मृतक अधिकारी से पैसे मांगने वाले महिला के भाई तथा रिश्तेदार सहित कुल चार पर मामला दर्ज
अनिल भंडारी/पवन कुमार/अमृतसर।
अभी-अभी अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है की कि पिछले दिनों रेलवे की महिला कर्मचारी द्वारा आत्हत्या कर ली गई थी, उस केस के अपराधी अधिकारी ने भी पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह रखवा दिया।
दरअसल , अरविंदर सिंह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस से बचकर अपने ननिहाल घर रह रहा था। पुलिस ने मृतक के भाई दपिंदर सिंह के बयान पर महिला के भाई सहित कुल चार के खिलाफ पैसे के लिए ब्लैकमेल करना, आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल, पुलिस के मुताबिक कथित आरोपी फरार है।
चार दिन पहले रेलवे की महिला कर्मचारी सिमरजीत कौर ने अपनी मां के घर जाकर जहरीला पदार्थ लेकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट पर अपनी हत्या के लिए जिम्मेंदार रेलवे एसएसए अरविंदर सिंह, दो रेल कर्मचारी एवं दो नंनदो को बताया था। उसके बाद पुलिस ने मृतक महिला की मां के बयान पर सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया था।
मामला दर्ज होने के बाद रेलवे एसएसए पुलिस से छिपकर अपना ननिहाल घर हंसली वाला बाजार में रहने लगा। आज सुबह मृतक का भाई दपिंदर सिंह भाई के साथ मुलाकात करने के लिए घर की तीसरी मंजिल पहुंचा। दरवाजा भीतर से बंद था। खटखटाया तो अंदर कोई हलचल नहीं हुई।
घबराकर उसने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अरविंदर का शव पंखे के साथ फंदे के रुप में झुल रहा था।घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया। उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए, इतना जरुर कहा कि मामला पिछले दिनों आत्महत्या करने वाली रेलवे महिला कर्मचारी के भाई सहित कुल चार के खिलाफ दर्ज किया गया।
जांच पड़ताल में ब्लैंकमेलिंग के रुप में पैसे मांगने की बात सामने आ रही है। शेष स्पष्ट अपराधियों की गिरफ्तारी के उपरांत ही हो पाएगा। छापेमारी निरंतर जारी है। जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है।