आईईडी मामले में पंजाब पुलिस सतर्क—एडीजीपी ढोके खुद घटनास्थल पहुंचे, पाकिस्तान से जुड़ रहे तार

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

आईईडी मिलने के उपरांत पंजाब पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो चुकी हैं। ताजा उदाहरण सामने आया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार एडीजीपी आरएन ढोके (सुरक्षा) घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा लेने के बाद बताया कि आईईडी के तार सीमा पार आतंकवादियों (पाकिस्तान) से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है और एसआई दिलबाग सिंह को पूर्व में मिली धमकियों का रिकॉर्ड भी मंगवाया गया है।

आईईडी का वजह दो किलो 500 ग्राम
एडीजीपी ने कहा कि पुलिस अधिकारी की बोलेरो में लगाई गई आईईडी का वजह दो किलो 500 ग्राम है। इसमें लगभग दो किलो आरडीएक्स मिला है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस की टीमें अलग-अलग राज्यों में भेजी गई हैं। बहुत जल्द पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
आईईडी का वजन करीब 2.5 किलोग्राम है। तरनतारन में इसी तरह की आईईडी बरामद की गई थी। वह पाकिस्तान से आई थी। हम एक संदिग्ध आतंकी के एंगल से जांच कर रहे हैं। कई टीमें तैनात। 


कार के नीचे रखा था बम
सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने कहा कि
मेरी कार के नीचे बम रखा गया था। मेरे कार क्लीनर ने मुझे इसकी सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में दो आदमी मेरी कार के नीचे रात करीब दो बजे कुछ डालते दिख रहे हैं। मैंने उग्रवाद के दौरान काम किया है और इसलिए उन्होंने इसे रखा। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

50% LikesVS
50% Dislikes