आईसीपी से प्याज की खेप में निकली संदिग्ध वस्तु….चेक करने पर पाया ताइवानी पटाखा

सुरक्षा एजेंसियों ने ली राहत की सांस, कुछ दिन पहले मिली हेरोइन…तब से बढ़ा दी गई थी सुरक्षा

एसएनई न्यूज़.अटारी/अमृतसर।

अभी-अभी भारत-पाक सीमा पर स्थित इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) में उस समय सनसनी फैल गई, जब अफगान प्याज की खेप में बम जैसी संदिग्ध वस्तु सामने आई। जबकि, जांच-पड़ताल के बाद मालूम हुआ कि यह एक प्रकार से ताइवानी पटाखा था। फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर बीएसएफ, कस्टम विभाग तथा पुलिस ने राहत की सांस ली। मामला वीरवार की सुबह का बताया जा रहा है। इस बात की पुष्टि, आईसीपी के एक प्रवक्ता ने कर दी। 

दरअसल, पिछले दिनों आइसीपी से हेरोइन मिलने के बाद , यहां पर और अधिक चौकसी बढ़ा दी गई थी। उक्त मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि इस मामले ने तूल पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान से प्याज की खेप भारतीय आईसीसी केंद्र पहुंची। वहां पर उस सामान को चेक किया जा रहा था। इस दौरान एक संदिग्ध चीज दिखाई दी। 

प्राथमिक जांच में संदिग्ध वस्तु देखने में बमनुमा पाई गई। उसके उपरांत सीमा सुरक्षा बल बम निरोधक दस्ता , डाग स्क्वायड टीम एवं पुलिस की स्पेशल टीम को सूचित किया गया। पहुंचने पर गहनता से चेकिंग हुई तो पता चला है कि यह तो ताइवान का पटाखा है। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। 

50% LikesVS
50% Dislikes