आशू के शराब तस्करी से इलाकावासी थे परेशान…………..पकड़े जाने पर ली राहत की सांस

कुमार सोनी अमृतसर।

जिला महानगर पुलिस ने शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बड़ा अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना ई-डिवीजन को , उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब कटड़ा कन्हैया के रहने वाले आशू सरीन को 30 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। कथित अपराधी के खिलाफ आबकारी एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा सकता है। 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इलाका निवासी आशू सरीन के अवैध शराब कारोबार से लंबे समय से काफी तंग थे। अब जैसा कि पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया। इससे इलाका वासियों ने राहत की सांस ली है। केस के जांच अधिकारी एएसआई हरदेव सिंह ने अधिक जानकारी देते कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कटड़ा कन्हैया का रहने वाले आशू सरीन अवैध शराब का कारोबार करता है। पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की। पुलिस ने घर पर दबिश दी तो आशू के घर से अवैध रूप से 30 बोतल शराब बरामद हुई।

पुलिस को देख भागने लगा तो उसे मुस्तैदी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ जारी है कि अवैध शराब का धंधा कितने समय से कर रहा था। कौन-कौन लोग उसके साथ इस धंधे में शामिल है, ताकि, उन्हें भी पकड़ कर इस केस में नामजद किया जा सके।

इलाका वासियों ने किया पुलिस का थैंक्स

लंबे समय से कटड़ा कन्हैया का रहने वाला आशू नामक शराब तस्कर इलाके में सक्रिय था। इलाके में बाहरी , लोग इससे शराब की बोतल लेने के लिए अक्सर आया करते थे। इतना ही नहीं, इलाका वासियों ने आरोप लगाए कि तस्कर के घर के बाहर शराब लेने वालों की लंबी लाइन लगी रहती थी।

सस्ती शराब बेचने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस ने इस बारे कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की।इतना जरूर कहा कि जांच पड़ताल जारी है। वहीं इलाका वासियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर थैंक्स किया। 

50% LikesVS
50% Dislikes