इंटरनेट से लूट की वारदात को सीखा..अब देने जा रहे थे बड़ी वारदात को अंजाम पुलिस की मुस्तैदी ने दबोचापकड़े गए कथित अपराधियों में दो किशोर निकले….जुवेलिन केंद्र भेजा,एक साथी फरार

एसएनई न्यूज़.अमृतसर।

वर्तमान में इंटरनेट का बुखार देश की जवानी के सिर पर इस कदर बोल रहा है कि वह उसके माध्यम से हर रास्ते को अपना रहे है। इसी प्रकार शहर में छह कथित युवा अपराधियों ने इंटरनेट से लूट की वारदात को सीख कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई, जबकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से पहले ही नाका दौरान गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, इनमें दो कथित अपराधी किशोर निकले तथा उन्हें जुवेलियन केंद्र भेज दिया गया। शेष को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। एक कथित अपराधी फरार बताया जा रहा है।

थाना कोट खालसा के इंचार्ज सहायक इंस्पेक्टर निशान सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उनके अधीन क्षेत्र में कुछ युवा बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे है। जौड़ा भट्ठा इलाका में एएसआई सुलखन सिंह के नेतृत्व में टीम ने नाका लगा लिया। सामने से आ रहे है, छह संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मौके पर गगन, हरमण, दवेंद्र तथा अन्य दो किशोर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका अन्य साथी खोचा फरार हो गया।

इनके कब्जे से 1 दातर, 1 मोटरसाइकिल,2 मोबाइल फोन बरामद किए गए। प्राथमिक पूछताछ में खुलासा किया गया कि इंटरनेट के माध्यम से लूटपाट करने के बारे सीखा। उसके बाद सभी ने योजना बनाकर एक बड़ी वारदात को अंजाम देना था, जबकि पुलिस की मुस्तैदी की वजह से गिरफ्तार हो गए।पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज होने की पुलिस ने किसी प्रकार से कोई पुष्टि नहीं की।

इतना जरूर कहा कि जांच-पड़ताल चल रही है। अगर, इस बारे कुछ सामने आता है तो सार्वजनिक किया जाएगा। 

50% LikesVS
50% Dislikes