इन शैतान चेहरों का काम युवाओं के खून में चिट्टा घोलना,अब तस्कर महिला तस्कर साथी सहित 50 ग्राम हेरोइन साथ पकड़ा

पकड़े गए आरोपियों के साथ पुलिस पार्टी

पूर्व में कथित अपराधी के खिलाफ मामले दर्ज, डेढ़ माह पहले अदालत से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से शुरू कर दिया गौरखधंधा

अनिल भंडारी.सुखबीर सिंह (अमृतसर)।

इन दिनों अमृतसर पुलिस ने हेरोईन बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। इस दौरान पुलिस काफी हद तक सफल हो रही है। इसी क्रम के तहत सीआईए स्टाफ ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तरनतारन रोड के रहने वाले कुख्यात तस्कर को अपनी महिला साथी सहित गिरफ्तार किया। सुरेंद्र सिंह बिट्टू, सुल्तानविंड रोड की रहने वाली राजविंदर कौर को 50 ग्राम हेरोईन सहित गिरफ्तार किया। थाना बी डिवीजन में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है। पूर्व में कथित आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज है।

डेढ़ माह पूर्व जमानत मिलने के बाद फिर से गौरखधंधा शुरु कर दिया। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें एक खास मुखबिर से जानकारी मिली थी, कि टी -प्वाइंट के पास एक एक्टिवा सवार तस्कर हेरोइन सप्लाई करने आ रहा है। थाना बी डिवीजन पुलिस की मदद से नाका लगाया गया। संदिग्ध एक्टिवा सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। तलाशी लेने पर कथित आरोपियों के कब्जे से पचास ग्राम हेरोईन बरामद हुई। मौके पर कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कथित आरोपियों के तार बड़े तस्करों के साथ जुड़ रहे है। इस बात से भी नकार नहीं सकते है कि सरहद पार के तस्करों से संबंध भी हो  सकते है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।  

50% LikesVS
50% Dislikes