पवन कुमार. अमृतसर।
श्री गुरु राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में एक सोने की तस्कर से एक किलोग्राम सोना बरामद किया गया। तस्कर अमृतसर के रहने वाले करण लूथरा के तौर पर पहचान हुई। कस्टम विभाग ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी मुताबिक, इस डील का कनेक्शन दुबई के बड़े तस्करों के साथ जुड़े होने की बात सामने आ रही है, जबकि कस्टम विभाग के अधिकारियों ने इस बात की अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की। पकड़े गए सोना की कीमत 48 लाख रुपए बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सरहिंद का रहने वाला तस्कर अमनदीप सिंह छह किलो सोना (यानी 3 करोड़ रुपए से ऊपर कीमत) सहित गिरफ्तार हुआ था। बताया जा रहा है कि उसकी जींस के साथ पहने बेल्ट से कस्टम विभाग को शक पड़ा । उन्होंने बेल्ट की जांच की तो बेल्ट सोने की बरामद हुई।
बताया जा रहा है कि पंजाब के सोना तस्करों के लिए अब दुबई सोने की तस्करी का अहम स्थान बन चुका है। वहां से कम कीमत पर सोना दो नंबर में खरीद कर भारत में इसकी बड़े पैमाने में तस्करी की जाती है, जबकि कस्टम विभाग की पैनी नज़र, इन तस्करों पर हमेशा ही रहती है।