एसटीएफ कर रही है एनआईए से तालमेल, संभावना बड़ा खुलासा होने की, फिलहाल जेल में बंद है पूर्व शिअद नेता अनवर मसीह
अनिल भंडारी.अमृतसर/ चंडीगढ़।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मुंबई की टीम ने अमृतसर में शुक्रवार को दबिश दी। टीम ने जेल में बंद 197 किलोग्राम हेरोइन के मुख्यारोपित शिअद के नेता अनवर मसीह के घर रेड कर , वहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज हासिल किए। इस बात का फिलहाल एनआईए ने आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों मुंबई के पोर्ट से 3000 किलोग्राम हेरोइन के तार उक्त नेता के साथ जुड़ रहे है, जबकि एसटीएफ अमृतसर इस केस को लेकर एनआईए टीम के साथ तालमेल कर रही है। संभावना जताई जा रही है, कि इस केस में बड़ा खुलासा हो सकता है।
पिछले साल अनवर मसीह के आवास से एसटीएफ टीम ने 197 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया। उस दौरान इस मामले में पाकिस्तान, अफगानिस्तान के बड़े तस्करों के तार जुड़े थे। अनवर सहित कई बड़ी गिरफ्तारियां हुई थी। पिछले दिनों अनवर मसीह अदालत से अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर बाहर आया था। इस दौरान एसएसपी ग्रामीण ऑफिस के बाहर समर्थकों सहित धरना दिया था। जहर खाने के बाद अस्पताल भर्ती कराया गया था।
एसटीएफ ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायाधीश के समक्ष अपील की थी कि अगर इस केस में अनवर मसीह को जमानत मिल जाती है तो केस में प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। न्यायाधीश ने सरकारी अधिवक्ता की अपील पर विचार करते हुए अनवर मसीह जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
पता चला है कि पिछले दो साल से अनवर मसीह अमृतसर की केंद्रीय जेल में बंद है। पता चला है कि इस केस को एसटीएफ ने केंद्रीय गृह-विभाग के निर्देश पर एनआईए टीम को सुपुर्द कर दिया। एसटीएफ इस पूरे मामले को लेकर एनआईए (मुंबई) टीम से वार्ता कर रही है तथा संभावना इस बात की जताई जा रही है बड़ा खुलासा हो सकता है।