एचडीएफसी बैंक में मैनेजर की ड्यूटी दौरान एनआरआई के खाता से उड़ा लिए थे 3.75 लाख
पुलिस जांच दौरान भाग गया था दुबई, तीन दिन की पुलिस को मिली न्यायिक हिरासत, दावा-किया जा सकता है बड़ा खुलासा
अनिल भंडारी.अमृतसर।
महानगर की एनआरआई पुलिस ने अपनी नई तकनीक का परिचय देते हुए एक सात साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में एलओसी के माध्यम से गिरफ्तार किया। कथित अपराधी जिला जालंधर के गांव जंडियाला पत्ती के गगड़ के रहने वाले पुनीत कुमार के खिलाफ वर्ष 2014 में अमृतसर की एनआरआई पुलिस थाना में कनाडा के भारतवंशी तजिंदर सिंह के बयान पर विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया था।
कथित अपराधी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में एएफआरपीओ की टीम ने दुबई के विमान से भारत वापस लौटने पर पकड़ा था। जिसके बाद अमृतसर की एनआरआई पुलिस ने वहां से लाकर अमृतसर की अदालत में पेश किया। तीन दिन के लिए अपराधी को पुलिस की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस दावा कर रही है कि इस केस को लेकर बड़ा खुलासा किया जा सकता है।
अधिक जानकारी देते एनआरआई थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 में एनआरआई तेजिंदर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका कोर्ट शाखा की एचडीएफसी बैंक में बचत खाता था। वर्ष 2011 की दिसंबर 12 को खाता में 6,69,929 लाख रुपए जमा कराए। वर्ष 2014 में ब्याज लगकर पैसे 7,44,128 बन गए। ब्रांच मैनेजर ने धोखाधड़ी करते हुए फर्जी तरीके से एक चेक बुक पास कराई। उसके बाद फर्जी तरीके से उक्त सचेक से 3.75 लाख रुपए निकाल लिए गए। इस बात का पता चलने पर उसने बैंक तथा एनआरआई पुलिस को लिखित रूप में दी गई। पुलिस जांच में कथित आरोपी के खिलाफ लगाए आरोप सही साबित हुए।
जांच दौरान ही आरोपी दुबई रवाना हो गया। पुलिस को पता चलने पर उसके खिलाफ एक एलओसी नोटिस जारी किया। 13 अक्टूबर को दुबई से वापस दिल्ली के इंद्रा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचा तो उसे एएफआरपीओ टीम ने हिरासत में ले लिया। इस बारे पंजाब की एनआरआई पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने 14 अक्टूबर को कथित आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया।