पवन कुमार.अमृतसर।
वार्ड नंबर-22 के कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष चरनजीत सिंह (मानती पहलवान) के प्रयासों तथा अच्छी सोच की बदौलत से हर कार्य बढ़िया तरीके से हो रहा है। खासकर, कचरे की लंबे समय से चली आ रही लोगों की समस्या को प्राथमिकता से निवारण करने के लिए जगह-जगह से कचरा उठाने का कार्य जोरशोर से आरंभ हो चुका है। वार्ड में हर सुख-सुविधा लोगों तक पहुंचाने का प्रण युवा मानती पहलवान ने लिया। उनके मुताबिक , लोगों की सेवा करना, उन्हें अच्छा लगता है तथा लोगों की पीड़ा को अपना दर्द समझना अपना दायित्व समझते है।
वार्ड नंबर-22 में कचरे तथा गंदगी की वजह से लोग लंबे समय से परेशान थे। इन लोगों के दर्द को किसी नेता ने भीतर से नहीं समझा। जबकि चरणजीत सिंह मानती पहलवान ने लोगों के दर्द को समझा तथा अपनी जेब तथा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के समक्ष गुहार लगाकर इस समस्या का निदान ढूंढकर जड़ से समाप्त किया। लोगों में अब खुशी की लहर है तथा युवा नेता के कार्यों की काफी प्रशंसा कर रहे है।
उनके मुताबिक मानती जैसे युवा तथा काम करने वाले नेता आगे आने चाहिए, क्योंकि इन जैसे नेताओं को पता होता है कि आम लोगों का दर्द। मानती पहलवान के मुताबिक, उनका एक स्वप्न है कि वार्ड को हरा भरा तथा कचरा मुक्त बनाना है। इसके लिए वह तथा उनकी युवा टीम हर प्रकार के प्रयत्न कर रही है।
दिन-रात लोगों की सेवा में उनकी टीम जुटी है। हर कार्य अनुशासन ढंग तथा तकनीकी विधि के साथ भली-भांति किया जा रहा है। लोगों का प्यार तथा सहयोग, उन्हें मिल रहा है। उनके आर्शीवाद की वजह से हर मुश्किल कार्य आसान होता जा रहा है।