कांग्रेस नेता मानती पहलवान के प्रयासों से 350 लोगों के बिजली बिल माफी आवेदन भरे, एक ही नारा-आपका साथ आपका विकास

पवन कुमार.अमृतसर।

वार्ड नंबर-22 के कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष चरनजीत सिंह (मानती पहलवान) के प्रयासों से दो किलो वार्ड 350 खपतकारों के बिजली बिल माफी आवेदन भरे गए। इस दौरान उन्होंने सभी के बीच आपका साथ-आपका विकास का नारा भी दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके दिशा-निर्देश पर कांग्रेस सरकार तथा प्रदेश के हर वर्ग का विकास हो रहा है। विधानसभा वर्ष 2022 चुनाव में दोबारा से पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने का दावा भी कर डाला। उनके साथ जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शिवानी शर्मा भी थी। 

वीरवार सुबह लगभग 10 बजे के करीब वार्ड नंबर-22 में कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष चरणजीत सिंह मानती पहलवान के नेतृत्व में सरकार द्वारा पारित किए गए हर गरीब वर्ग के दो किलो वार्ड खपतकारों के 300 वार्ड की बिजली बिल माफी के आवेदन भरे गए। लगभग 350 खपतकारों के आवेदन भरे गए। खास बात यह रही है कि इसमें हर वर्ग से संबंधित व्यक्ति का आवेदन लिया गया।

किसी को कोई परेशानी न हों, इसके लिए पहले से ही खास प्रबंध किए गए। हर कार्य अनुशासनात्मक तरीके से किया गया।इस दौरान पहुंचे लोगों ने कांग्रेस की इस पहल की प्रशंसा करते कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर वर्ग के व्यक्ति का ध्यान रखते हुए बिजली बिल माफ करने की मुहिम शुरु की। महंगाई के दौर में इस प्रकार की राहत मिलने से गरीब को आर्थिक रूप से आसरा मिलेगा।

बताया जा रहा है कि प्रतिदिन 10 से 15 लोगों के बिजली बिल माफ के आवेदन भरने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। शिअद द्वारा बिजली बिल माफी के बयान पर कांग्रेसी नेता मानती पहलवान तथा महिला नेत्री शिवानी शर्मा ने कहा कि यह सरासर अकाली दल का ड्रामा है। अतीत में उनकी (शिअद) सरकार ने पंजाब की जनता को लूटने के सिवाए कुछ नहीं किया। इसलिए वर्ष 2017 में लोगों ने सत्ता में कांग्रेस को अवसर दिया। दावा किया कि इस बार फिर से कांग्रेस सत्ता में वापिस लौट रही है।   

50% LikesVS
50% Dislikes