मोबाइल, 315 बोर की पिस्टल, दो जिंदा रौंद, एक मोटरसाईकिल बरामद
9-15 सितंबर तक जिला तरनतारन-अमृतसर में लगभग एक दर्जन के करीब लूट-झपटमारी की वारदातों को दिया अंजाम
अनिल भंडारी.अमृतसर।
एक बार फिर से जिला पुलिस आयुक्त विक्रमजीत दुग्गल की जांबाज टीम ने एक हफ्ते के करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाला पुलिस के लिए सिरदर्द बना बाइक सवार लूट गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लोगों के दिल में फिर से पुलिस की इज्जत को बढ़ा दिया।इस मामले को सुलझाने वाली टीम की अमृतसर सीपी ने काफी प्रशंसा भी की तथा उनकी बहादुरी को लेकर एक पत्र डीजीपी पंजाब को लिखने वाले है। कयास लगाया जा रहा है कि इस टीम को पंजाब पुलिस निदेशक दिनकर गुप्ता की तरफ से जल्द सम्मानित भी किया जा सकता है। पकड़े गए कथित आरोपियों की पहचान सुल्तानविंड रोड स्थित आजाद नगर निवासी प्रिंस, रामानंद बाग निवासी अमनदीप सिंह के तौर पर हुई। आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्टल 315 बोर , दो जिंदा कारतूस, लूट का 9100 रुपए एक मोटरसाइकिल बरामद किया। अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जा सकती है।
जिला पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता शुक्रवार शाम पुलिस आयुक्त विक्रमजीत दुग्गल, डीसीपी(डी) मुखविंदर सिंह भुल्लर, एडीसीपी (डी) जुगराज के नेतृत्व में की गई। आयुक्त ने जानकारी देते कहा कि कथित अपराधियों के बारे उनकी विशेष पुलिस टीम को किसी खास मुखबिर से इतलाह मिली की कि वे दोनों सुल्तानविंड इलाका में घूम रहे है। यहां पर किसी किराना दुकानदार अपनी लूट का शिकार बनाने वाले है। पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कथित अपराधियों ने जिला अमृतसर के अलावा जिला तरनतारन में 9-15 सितंबर तक लगभग एक दर्जन के करीब लूट तथा झपटमारी जैसी संगीन अपराधों को अंजाम दिया। आगे का खुलासा करते आयुक्त ने कहा कि इन दोनों कथित अपराधियों का निशाना किराना दुकानदार संचालक थे।
अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने की पुलिस संभव प्रयास कर रही है। पता लगाया जा रहा है कि अतीत में कितनी जगह इन्होंने वारदात को अंजाम दिया, ताकि उस बारे भी गहनता से जांच की जा सकें।