इलाके में है दहशत का माहौल…….मृतक के परिवार में है मातम का माहौल
पुलिस ने एक नामजद समेत कुल छह के खिलाफ दर्ज किया मामला, फिलहाल सभी फरार
एसएनई न्यूज़.अमृतसर/होशियारपुर।
स्थानीय झब्बाल रोड पर स्थित आनंद विहार में जन्मदिन पर आयोजित केक पार्टी ने उस समय खूनी मंजर ले लिया, जब वहां पर एक खास दोस्त का जेल से बाहर आने पर खुशी के रूप में शामिल कुछ दोस्तों ने गोलियां दागनी के दौरान जिला होशियारपुर के रहने वाले सौरभ के गले तथा बाजू पर तीन गोलियां लग गई। अस्पताल में सौरभ ने दम तोड़ दिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गोली चलाने वाले सभी दोस्त शराब के नशे में पूरी तरह से टल्ली थे। सूचना मिलने पर थाना गेट हकीमां पुलिस के प्रभारी हरकीरत सिंह पुलिस पार्टी समेत वहां पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिवार के बायन पर विवेक समेत कुल छह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
घटनाक्रम के उपरांत सभी कथित अपराधी फरार बताए जा रहे है। शव का मंगलवार, सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया। इलाके में इस घटनाक्रम के उपरांत दहशत का माहौल है। वहीं, मरने वाले के घर में मातम का माहौल है।
दरअसल, मृतक जहां पर अपने ननिहाल के घर आया था। विवेक सौरभ का दोस्त था।उसी ने फोन कर सौरभ को अपने खास दोस्त के जन्मदिन पार्टी पर न्योता दिया था। सोमवार की देर रात झब्बाल रोड पर स्थित आनंद विहार में दोस्तों की जन्मदिन पार्टी चल रही थी। केक काटने के उपरांत वहां पर मौजूद दोस्तों ने पहले शराब का नशा किया। फिर बाद में हवा में फायर करने शुरु कर दिए।
इनमें एक दोस्त शराब में पूरी तरह से टल्ली था। उसने अपनी पिस्टल से सीधे फायर कर दिए।एक गोली सौरभ के गले को लगीं , जबकि दो बाजू पर लगी। खून से लथपथ सौरभ को उसका दोस्त विवेक सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक सौरभ के परिजनों के बयान पर विवेक तथा उसके पांच अज्ञात साथियों समेत कुल छह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। फिलहाल कथित अपराधी फरार है। जल्द गिरफ्तार कर लेने का पुलिस दावा कर रही है।