खाकी पर आरोप—-बैडमिंटन खिलाड़ी ने एसआई से प्रताड़ित होकर की आत्महत्या की, सुसाइड नोट बरामद

टूट चुकी लड़की के साथ सगाई के बावजूद परिवार से धमकियां दी जा रही थी झूठे केस में फंसाने की

पुलिस ने शव तथा सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शुरु की जांच की

राहुल सोनी.अमृतसर।

महानगर में एक दिल दहला देने वाले घटना सामने आई। शनिवार को एक बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी ने पुलिस में एसआई की धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं आत्महत्या करने से पूर्व उसने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए एसआई नवीन कुमार सूद तथा संजय सूद को  जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने गौतम चावला निवासी चौक फरीद का शव तथा सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया। शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के थोड़े दिन के भीतर शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। अब में मातम का माहौल छा गया। एक-दूसरे के साथ विलाप करते परिजन नजर आए। पुलिस ने केस की जांच पड़ताल शुरू कर दी। 


चौक फरीद का रहने वाला गौतम चावला बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था। कुछ समय पहले उसकी एक लड़की के साथ सगाई हुई। बाद में दोनों परिवार का किसी कारणवश आपसी रिश्ता टूट गया। इस रिश्ते का बदला लेने के लिए लड़की के ताया पुलिस कर्मचारी ने बदला लेने के लिए गौतम को फोन पर धमकियां देने लगा। गौतम के पिता ने पुलिस को इस बारे लिखित में शिकायत दी। पुलिस , इस केस के बारे जांच कर थी, जबकि आरोप लगे है कि पुलिस कर्मचारी अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं कर रहा था। फोन पर फिर से गौतम को धमकाने लगा। 


इस बीच गौतम का दूसरी जगह अन्य लड़की से रिश्ता हो गया। थोड़े दिनों के भीतर शादी होने वाली थी। मगर गौतम इस प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान रहने लग पड़ा। परिवार को इस बारे बिल्कुल नहीं बताया। आखिरकार, शानिवार को उसने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए मजबूर करने में नवीन सूद तथा संजय सूद का नाम लिख दिया। 


 केस की तफ्तीश कर रही पुलिस ने बताया की कि शव तथा सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया गया। परिवार के बयान के आधार पर अगली कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी। 


बैडमिंटन एसोसिएशन ने संवेदना जताई, कसूरवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

जैसा कि गौतम चावला बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था। उसकी मौत की खबर के बाद बैडमिंटन एसोसिएशन से जुड़े सचिव राजन कुमार, कोच राजीव वर्मा, बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल सोनी, भरत दुग्गल, करण शर्मा, जसविंदर सिंह जस्सी, अंगद सचदेवा ने गौतम की मौत पर परिवार के संवेदना जताई तथा कसूरवारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। 

50% LikesVS
50% Dislikes