गन-कल्चर का पहला शिकंजा खाकी पर कसा……शादी समारोह में गोलियां चलाने वाले सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज, विभागीय जांच आरंभ

एसएनई नेटवर्क.अमृतसर। 

गन कल्चर पंजाब में पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए मान सरकार काफी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इस बात का प्रमाण तब मिल जाता है , जब एक पुलिस मुलाजिम द्वारा अपनी शादी में पिस्टल से गोलियां चलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होता है तो सीएमओ कार्यालय से निर्देश आने के उपरांत दिलजोध नामक पुलिस सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया जाता हैं। मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा हैं। घटनाक्रम थाना मजीठा के अधीन के क्षेत्र की बताई जा रही हैं। मुलाजिम थाना कत्थूनंगल में कार्यरत सिपाही हैं।

वायरल वीडियो में गोलियां चलाने वाला थाना कत्थूनंगल में तैनात कांस्टेबल दिलजोध सिंह है। थाना मजीठा के अंतर्गत आने वाले गांव भंगाली कला में रहने वाला दिलजोध बीते दिनों अपने ही घर में अपनी शादी की डीजे पार्टी में दोनों हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा था। उसने कई राउंड फायर किए, जिसका वीडियो बना कर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस धारा के अधीन मामला दर्ज
पुलिस ने दिलजोध के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 336 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। प्राथमिक जांच में सामने आया की कि वीडियो गांव भंगाली कलां की है। फायरिंग करने वाला कांस्टेबल दिलजोध सिंह है। पिस्टल लाइसेंसी या फिर विभागीय था,इस बारे पुलिस ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। 

100% LikesVS
0% Dislikes