गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा की विदेश से पंजाब पुलिस को धमकी—–मेरे परिवार को तंग करना बंद करें, अन्यथा परिणाम बुरे होगे

तरनतारन पुलिस ने जांच पड़ताल प्रक्रिया की शुरू की, पुलिस का कहना इन धमकियों से नहीं डरने वाली

अमित मरवाहा.अनिल भंडारी तरनतारन अमृतसर।

कुख्यात गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने विदेश से पंजाब पुलिस को धमकी दी। कनाडा से अपने फेसबुक पेज पर पंजाब पुलिस तथा उनके बच्चों को सरेआम धमकी देते कहा कि मेरे परिवार तथा स्वजनों को प्रताड़ित करना बंद किया जाए, अन्यथा बुरे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। जबकि , जिला तरनतारन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर कड़ी पर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक , वह इस प्रकार की धमकियों से डरने वाली नहीं है, बल्कि हमेशा से ही डटकर मुकाबला किया। 

दरअसल, लखबीर सिंह लंडा ने पिछले दिनों विदेश से फोन कर स्थानीय पेट्रोल पंप के संचालक पर गोलिया चला दी थी तथा एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की बात सामने आई थी। फिलहाल गोली चलने से किसी प्रकार से व्यक्तित्व नुकसान नहीं हुआ था। पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पूछताछ के लिए गैंगस्टर के परिवार तथा स्वजनों को थाना में बुलाया गया। 

इसी बात को लेकर गैंगस्टर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखते हुए पंजाब पुलिस को सरेआम धमकी दे डाली। अपने पोस्ट में लिखा कि उनके परिवार का इस मामले कोई लेना देना ही नहीं है। फिर क्यों, उन्हें थाना बुलाकर तंग किया जा रहा है। अगर कुछ करना है तो उसके खिलाफ किया जाए। चेतावनी दी कि आपके बच्चे भी विदेश में रह रहे है। उन्हें (गैंगस्टर) को एक-एक का पता है कहां पर रहते है। अगर परिवार को तंग करना बंद नहीं किया तो एक-एक के खिलाफ कार्रवाई होगी। 

कौन है गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा

लखबीर सिंह पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ए कैटेगरी  का गैंगस्टर है। इसके खिलाफ पंजाब में कई जिलों के थाना में आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल गैंगस्टर कनाडा में अपना नेटवर्क चला रहा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा है। विदेश से वापिस भारत आने पर एयरपोर्ट से गिरफ्तारी हो सकती है। जबकि भारत प्रत्यर्पण के लिए पुलिस द्वारा गृह-मंत्रालय से कोशिशे जारी है। 

गैंगस्टर की पोस्ट पर जांच शुरु

एसएसपी तरनतारन हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि मामला उनके नोटिस में है। पोस्ट की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। जिला तरनतारन में लखबीर सिंह लंडा के खिलाफ कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज है। जांच पड़ताल में आरोप साबित होते है तो कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक विदेश से भारत लाने में हर संभव कोशिश की जाएगी। 

50% LikesVS
50% Dislikes