सीसीटीवी में कैद हुई वायरल घटना-पुलिस के पास पहुंची शिकायत, जांच शुरु
अनिल भंडारी.अमृतसर।इन दिनों महानगर अमृतसर में एक एक्टिवा सवार बदमाश दगाबाज युवक की घिनौनी हरकत सोशल मीडिया में तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। वारदात पंजाब के जिला अमृतसर में स्थित लक्ष्मण सर चौक की है। कैसे एक एक्टिवा सवार बदमाश दुकानदार को अपनी बातों में उलझा कर उनसे पैसे ऐंठ मौके से फरार हो जाता है, जबकि दुकानदार उसके चेहरे को देखते ही हक्का-बक्का रह जाता है। पुलिस के पास इस व्यक्ति की शिकायत पहुंच चुकी है तथा पुलिस ने जांच शुरु कर दी।
सोमवार को महानगर के मोबाइलों में एक तस्वीर काफी वायरल होती है। उसमें पाया जाता है कि एक एक्टिवा सवार युवक सब्जी वाली दुकान में रुकता है तथा उसे प्याज डालने के लिए बोलता है। पांच सौ रुपए की पर्ची लेने के लिए दुकानदार भीतर चला जाता है। वापिस, उसे साढ़े चार सौ पकड़ाता है तो एक्टिवा सवार वहां से फरार हो जाता है।
बताया जा रहा है कि इस दागाबाज का धंधा ही दुकानदारों को उल्लू बनाकर , उनसे ठगी मारने का है। पता इस बात का भी चला है कि इस दागाबाज ने शहर में कई दुकानदारों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल, पुलिस के मुताबिक शिकायत उनके पास आ चुकी है। सीसीटीवी की मदद से पहचान की जा रही है। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।