घातक चाइना डोर की चपेट में आया सिख युवक..पगड़ी की वजह से बची जान..प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल

अनिल भंडारी.अमृतसर।

चाइना डोर समाज के लिए घातक साबित हो रही है। प्रतिबंधित होने के बावजूद धड़ल्ले से इस प्रकार की घातक डोर का बिकना कहीं न कहीं कानून की बहुत बड़ी अनगेली सामने आ रही है, जबकि हर बार पुलिस की तरफ से सख्ती का हवाला देकर खुद का बचाव करना, उसके लिए इस बार इतना आसान नहीं है। क्योंकि, इस बार मामला, अमृतसर से जुड़ा हुआ है।

वहां पर एक मोटरसाइकिल सवार चाइना डोर की चपेट पर आ गया। गनीमत, रहा कि सिर्फ उसकी पगड़ी को ही नुकसान पहुंचा, जबकि शारीरिक रूप से बचाव हो गया। इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें , सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जांच-पड़ताल में सामने आया है कि चाइना डोर की चपेट में आने वाली की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर हुई।

किसी जरुरी काम के सिलसिले से वह अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि अचानक चाइना डोर की चपेट में आने से , उसकी पगड़ी बुरी तरह फट गई। सोशल मीडिया पर कई लोग कमेंट कर प्रशासन को घेर रहे तथा कह रहे कि प्रशासन के हजार दावे, आज की घटना को लेकर फेल कर देते है।

कईयों ने इतना तक लिखा की कि सब कुछ पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की वजह से हो रहा है। नहीं तो पुलिस के होते , चाइना डोर तो शहर में बिक ही नहीं सकती है। अगर इस प्रकार से सिलसिला निरंतर जारी रहा तो कई बेकसूर इस जानलेवा डोर की चपेट में आ जाएगे।

मनुष्य की जिंदगी काफी बहुमूल्य है, इसलिए प्रशासन को इस बात का अहसास करते हुए, चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर, उन्हें पकड़ना होगा। 

50% LikesVS
50% Dislikes