जय हो, ‘लड्डू गोपाल’ जी, ‘जन्माष्टमी’ पर्व पर आपको दिल से ‘प्रणाम’।

प्रवीण सहगल.अमृतसर।

जन्माष्टमी पर्व पूरे विश्व में श्रद्वापूर्वक मनाया गया। लेकिन पंजाब की गुरुओं की नगरी अमृतसर का नज़ारा कुछ अलग ही था। रविवार की देर रात को मंदिर पंडाल तथा बाहरी हिस्सा रंग-बिरंगी लाईटों से सजने शुरु हो गए थे। दृश्य देख ऐसा लगता था कि जैसे खुद श्री लड्डू गोपाल जी अपने भगतों को सक्षात दर्शन देने के लिए उनके बीच पहुंच गए। लंगर में खानपान काफी स्वादिष्ट तैयार किए गए। भक्तों के बीच इनका वितरण किया। खासकर , खीर के कई जगह लंगर भी भक्तों द्वारा आयोजित किए। 


  एक खास बात यह रहीं की कि इस बार लोगों में लड़के के साथ-साथ लड़कियों को लड्डू गोपाल बनाने का क्रेज देखा गया। भगवानू श्री कृष्ण के परिधान में सचमुच से बच्चों में भगवान का रुप दिखाया दिया। झूले में बैठकर सुंदर तस्वीरें खिंचाई गई। हाथ में बांसूरी पकड़े बच्चों का मनमोहक दृश्य हर किसी को अच्छा तथा अलग अंदाज दिखा। 


   गुरु-नगरी के लगभग ढाई वर्षीय अयंश सहगल को उसके अभिभावकों ने भगवान श्री कृष्ण के परिधान डलवाया। उस नन्हें बच्चे का अंदाज अन्य बच्चों से कुछ अलग ही दिखा। उस अंदाज से ऐसा लग रहा था कि जैसे भगवान श्री कृष्ण के बचपन का रुप उनमें आ गया हो। हाथ में बांसूरी तथा झूले लेकर अपनी हर प्रकार इच्छा शाक्ति जाहिर की।

50% LikesVS
50% Dislikes