जेल से चला रहा था दो पहिया वाहन चुराने का धंधा गैंग का प्रमुख सरगना मलूक…..प्रोडक्शन वारंट पर लाने के बाद हुआ बड़ा खुलासा…40 चोरी किए वाहन समेत कुल 4 सलाखों के पीछे

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पूर्वी आईपीएस अभिमन्यु राणा की तकनीक ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश

अमृतसर पुलिस आयुक्त ने एसीपी की कामयाबी तथा टीम को दी गई बधाई कहा-आगे भी डटकर करें काम

अनिल भंडारी.अमृतसर।

शहर में आए दिन दो पहिया वाहन काफी सक्रिय होने की शिकायतें सामने आ रही थी। इससे पुलिस विभाग की एक तरह से चिंता बढ़ गई थी। पुलिस आयुक्त डॉक्टर सुखचैन गिल ने इन वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इसके पीछे प्रमुख सरगना तथा गैंग का पर्दाफाश करने की सहायक पुलिस आयुक्त पूर्वी आईपीएस अधिकारी अभिमन्यु राणा को जिम्मेदारी सौंंपी। उन्होंने अपने कर्तव्य का परिचय बाखूबी से निभाते हुए थाना बी डिवीजन के इंस्पेक्टर लवदीप सिंह के नेतृत्व वाली टीम के साथ गांव वरपाल के रहने वाले जसपाल सिंह, गुरप्रीत, प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर 28 दोपहिया वाहन विभिन्न प्रकार के बरामद किए।

पूछताछ में प्रमुख सरगना गुरदासपुर केंद्रीय जेल में बंद मलूक सिंह निकला। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लाया तो उसने खुलासा किया कि 12 दोपहिया वाहन उसने किसी अज्ञात जगह पर छिपा रखे है। कुल मिलाकर 40 वाहन थाना बी डिवीजन बरामद करने की पुष्टि कर चुकी है।

अदालत में पेश कर पुलिस न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया। दावा किया जा रहा है कि इस गैंग से अन्य दो ओर सदस्य है। वह अभी फरार है। जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है। आईपीएस अधिकारी अभिमन्यु राणा ने बताया कि सभी कथित अपराधी नशे के आधी है तथा इसकी पूर्ति के लिए दोपहिया वाहन चुराते थे। इनके खिलाफ अन्य कितने आपराधिक मामले दर्ज है, इस बारे पता लगाया जा रहा है।  

100% LikesVS
0% Dislikes