बीआरटीएस लेन में आम वाहन चालकों द्वारा नियम तोड़ने वालों की आ रही थी बार-बार शिकायत…..पकड़े जाने पर कहा—फिर से नहीं करेंगे दोबारा से गलती
स्पेशल रिपोर्टर ललित खन्ना.अमृतसर।

लंबे समय से अमृतसर की ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) हरविंदर सिंह दिल से काम कर रहे है। इतना ही नहीं, इनके साथ काम करने वाली टीम भी पूरा-पूरा सहयोग दे रही है। दरअसल, अमृतसर शहर पूरे प्रांत में भीड़-भाड़ वालों क्षेत्रों से जाना जाता है। आरंभिक समय से ही, यहां पर ट्रैफिक समस्या लोगों तथा ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ी चिंता का विषय रहा है। लेकिन, जब से अमृतसर के एडीसीपी हरविंदर सिंह ने ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी संभाली है, तब से ट्रैफिक समस्या में कुछ सुधार दिखाई दे रहा है। इस बार एडीसीपी हरविंदर सिंह ने बीआरटीएस लेन में आम वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। खुद फील्ड में उतर लोगों को सरप्राइज दिया। पहले नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाया। जबकि, बार-बार नियम तोड़ने वालों का चालान काट कर हाथ में थमाया।

मजे की बात यह रही है कि कुछ रहीस जादे बड़े-बड़े लोगों की सिफारिश करते दिखाई दिए। जबकि, एडीसीपी ने किसी की बात नहीं सुनी तथा कानून का पालन करते हुए नियम तोड़ने वालों के हाथ में चालान थमाया तथा भविष्य में फिर से इस प्रकार की नहीं गलती करने की भी नसीहत दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उन्हें इस पूरे प्रकरण को लेकर कई बार शिकायत आ रही थी। इस पर कड़ा संज्ञान लेने से पूर्व अपनी टीम के साथ खाका तैयार किया गया। बुधवार दोपहर से लेकर देर शाम तथा शहर की बीआरटीएस लेन के अधीन विभिन्न टीमों ने नाका लगाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानून मुताबिक कार्रवाई की।

खास बात रही कि एडीसीपी खुद फील्ड में उतर कर अपनी टीम के साथ बराबर में कार्य किया। आम-जनता ने पुलिस के इस सराहनीय कदम का स्वागत किया। उनके मुताबिक, पुलिस को पहले से ही नियम तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर देनी चाहिए। यह लेन सिर्फ तो सिर्फ बीआरटीएस बस की है। अन्य वाहनों का इस क्षेत्र में घुसने का कोई औचित्य ही नहीं बनता है। आम लोगों ने एडीसीपी हरविंदर सिंह की कार्रवाई का समर्थन देते कहा कि आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहनी चाहिए, ताकि कानून तोड़ने वालों के मन में पुलिस का भय बना रहें।

कई बार हो चुकी सड़क दुर्घटना…कईयों की हुई मौत, फिर नहीं सुधरे लोग
पिछले समय से वाहन चालक जानबूझ कर बीआरटीएस लेन में घुसने के साथ-साथ नियमों को तोड़ते हुए कई मामले सामने आ चुके है। इतना ही नहीं, यहां पर कई बार सड़क दुर्घटना के दौरान मौतें भी हुई। फिर भी लोग नहीं सुधरे। अगर, ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई भी करती तो लोग उनके खिलाफ हो जाते रहे है। जबकि, अब ट्रैफिक पुलिस टीम के साथ उनके बहादुर तथा जांबाज अधिकारी हरविंदर सिंह है तो शायद अब टीम भी खुल कर बिना किसी विघ्न के काम डटकर कर रही है।