अनिल भंडारी.अमृतसर।
महानगर में मंगलवार को एडीसपी (मुख्यालय) डाक्टर रिचा अगिनोत्री तथा एसीपी (पूर्वी) मंजीत सिंह ने चार्ज संभाला। डाक्टर रिचा अगिनोत्री , इससे पूर्व तरनतारन में एसपी (डी), के अलावा कई जिला पुलिस में उच्चे पद्द पर अपनी डयुटी निभा चुकी है। इसी प्रकार एसपी मंजीत सिंह, इससे पूर्व एसीपी (साउथ) एसीपी (क्राईम) रह चुके है।
दोनों ही पुलिस अधिकारी एक ईमानदारी छवि के रुप में जाने जाते है। विश्वास दिलाया कि कार्य पूरी ईमानदारी तथा निष्ठा के प्रति निभाया जाएगा। आम जनता की समस्या को दूर करना , उनका मूल दायित्व होगा।