तरनतारन की खाकी हुई बदनाम—–एसएसओसी की पूछताछ में पकड़े गए दो नशा तस्करों ने किया बड़ा खुलासा—स्पेशल सेल के चार पुलिस मुलाजिमों ने 40 किलोग्राम अफीम के लिए थे 20 लाख रुपए

तरनतारन के डीएसपी ने जांच दौरान पाए गए चारों मुलाजिमों को किया बर्खास्त तथा एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज किया मामला

अमित मरवाहा.तरनतारन। 

तरनतारन की स्पेशल सेल टीम के चार मुलाजिमों पर नशा तस्करों को बीस लाख रुपए की घूस लेकर तथा उनसे बरामद की गई 40 किलोग्राम अफीम अपने पास रखने के मामले में विभागीय जांच उपरांत आरोप साबित होने पर तत्काल नौकरी से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया। पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल सुखविंदर सिंह व मलकीत सिंह और कांस्टेबल अरपिंदर सिंह व अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। पता चला है कि इनमें दो मुलाजिमों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी तक फरार बताए जा रहे है। अदालत में पेश कर पुलिस न्यायिक हिरासत की मांग की जा सकती है।     दरअसल, पिछले दिनों स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) की तरफ से पकड़े गए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था। उन्होंने पूछताछ दौरान खुलासा किया था कि उनके कब्जे से स्पेशल सेल तरनतारन चार पुलिस मुलाजिम (दो सीनियर सिपाही तथा दो सिपाहियों) ने उनसे पकड़ी गई 40 किलोग्राम अफीम के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करने के एवंज में बीस लाख रुपए घूस की मांग की। जिसे उन्होंने पूरा कर दिया। इसके अलावा 40 किलोग्राम अफीम को अपने पास रख लिया। 

यह मामला इसी वर्ष 20 अगस्त का है। दोनों कथित तस्कर अपराधी जिला अमृतसर के गांव भिट्टेवड़ के रहने वाले है। रिश्ते में दोनों संगे भाई है। पुलिस ने इन्हें अमृतसर के रंजीत एवेन्यू से गिरफ्तार किया था। 

एसएसओसी की मांग पर जिला तरनतारन के डीएसपी के नेतृत्व में इनके खिलाफ स्पेशल टीम गठित की। उन्होंने गहराई से जांच पड़ताल की तो चारों मुलाजिमों पर लगे आरोप सही साबित हुए। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज करने के उपरांत विभाग से तत्काल निलंबित कर दिया गया।  

50% LikesVS
50% Dislikes