सात कथित अपराधी भारी मात्रा में तेजधार हथियार-पिस्टल समेत गिरफ्तार
एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
शहर में बड़ी वारदात होने की आशंका को विफल करते हुए, थाना गेट-हकीमा पुलिस ने सात कथित अपराधियों को भारी मात्रा में तेजधार-हथियार-पिस्टल समेत गिरफ्तार किया। पुलिस की बढ़िया कार्यप्रणाली को लेकर सलाम किया जा रहा है। सभी अपराधी 19 वर्ष के है। इनके खिलाफ थाना गेट-हकीमा में आपराधिक धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत मिल चुकी है।
इस बात की अधिकारिक पुष्टि करते हुए थाना गेट हकीमा के प्रभारी एसएचओ हरकीरत सिंह, एएसआई अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कथित अपराधी शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है। वारदात शहर के सबसे पॉश इलाका शक्ति नगर में देनी थी।
पुलिस की विभिन्न टीमों ने पूर्व में ही इन्हें गेट हकीमा से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से तेजधार हथियार, पिस्टल बरामद हुआ। पता लगाया जा रहा है कि पूर्व में कितने मामले दर्ज है। अपराधियों की पहचान कुलदीप सिंह, सूरज सिंह, दनिश सिंह, आकाशदीप, आकाश, पारस, निखिल निवासी गेट-हकीमा के तौर पर हुई। सभी विभिन्न ठिकानों पर किराए के मकान पर रह रहे थें। सभी की आयु 19 वर्ष के करीब है।