थाना मोहकम्मपुरा प्रभारी ने एक साथ तीन बड़े मामले सुलझाए, लूटपाट-जुआ-अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों को भेजा सलाखों के पीछे

स्थानीय लोगों के नज़रों में जीता सम्मान, बच्चे से लेकर बूढ़े के दिल में एसएचओ अवतार सिंह प्रति बढ़ी इज्जत, कहा-इलाके में चाहिए, इस प्रकार का काबिल अधिकारी

लंबे समय से अपराध को लगाम लगाने में  रहे थाना प्रभारी कामयाब

पवन कुमार.अमृतसर।

जिला अमृतसर के थाना मोहकम्मपुरा क्षेत्र में लंबे समय से अपराध का बोलबाला था। यहां पर कई एसएचओ नियुक्त हुए, जबकि अपराध या फिर एक साथ अपराधियों को जेल में धकेलने में नाकामयाब रहें। लेकिन , एक जांबाज पुलिस एसएचओ अवतार सिंह ने कुछ दिनों के भीतर कड़ी मेहनत का परिचय देते हुए तीन बड़े केस एक साथ ही सुलझा कर पंजाब पुलिस का नाम शान से ऊपर कर दिया।

उन्होंने लूटपाट करने वाले गैंग के सदस्य, जुआ खेलने वाले जुआरियों तथा अवैध एवं जहरीली शराब बेचने वाले अपराधियों को पकड़ कर एक बात का जनता के बीच संदेश दे दिया है कि वह वाक्य में ही लोगों के असली हीरो है।स्थानीय लोगों के नजरो में एसएचओ अवतार सिंह का सम्मान बढ़ चुका है। बच्चे से लेकर बूढ़े के दिल में एसएचओ के प्रति सम्मान बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि इलाके में लंबे समय से इस प्रकार के काबिल अधिकारी जरूरत थी जो अब पूरी हो चुकी है। किसी प्रकार की समस्या या शिकायत लेकर जाना उनके लिए अब सरल तक सुगम हो चुका है।

लोगों के मुताबिक, इस अधिकारी ने जहां पर चार्ज संभालने के बाद अपराध को लगाम लगाने में एक अच्छा प्रयास किया, जिसमें वह कामयाब भी रहें।

 लूटपाट करने की योजना बनाने वाले छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनकी पहचान बिट्टू, सुखदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, निशान सिंह, सलमान, रोहित को भारी मात्रा में हथियारों सहित गिरफ्तार किया। बिट्टू पर पूर्व में ही थाना सदर में आपराधिक मामला दर्ज है। कुछ समय पहले जमानत लेकर बाहर आया था। पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितनी जगह लूटपाट को अंजाम दिया गया तथा कौन-कौन लोग इनके साथ शामिल थे।

 अवैध रुप से शराब बेचने वाले एक गिरोह के तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान निर्मल सिंह, नरेंद्र सिंह, साजन के तौर पर हुई। इनके कब्जे से 40 बोतल अवैध शराब बरामद की गई। आबकारी एक्ट के अधीन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पता चला है कि लंबे समय से अवैध शराब बेचने का धंधा चला रहे थे। 

इलाके में अवैध रूप से जुआ खेलने वाले विजय कुमार, रमनदीप सिंह, वरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मंदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, रविंदर सिंह, वरुण पुरी, आकाश को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 54,530 नकदी तथा 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। 

50% LikesVS
50% Dislikes