पुलिस के समक्ष अपराधी नवदीप सिंह ने कबूला अपना जुर्म अन्य फरार पत्नी के साथ अच्छी जिंदगी बसर कर रहा था गुरसेवक, मां-बाप से मिलने आया था अमृतसर
एसएनई न्यूज़.अमृतसर।
दोस्ती का शब्द है कि भाई से भी बढ़ कर एक-दूसरे के साथ रिश्ता निभाना तथा हर दुख-सुख में एक-दूसरे के काम आना, जबकि वर्तमान में यह धारणा बिल्कुल बदल चुकी है। पैसे के खातिर या फिर विवाद कर मरने मारने तक नौबत आ चुकी है। पंजाब के जिला अमृतसर में पिछले दिनों एक दोस्त का उसके पक्के दोस्तों ने शराब पिलाकर उसके साथ झगड़ा कर गोलियों से भून डाला। अस्पताल में मजीठा रोड के रहने वाले गुरसेवक ने इलाज दौरान दम तोड़ दिया। मामला 12-13 तारीख का है।
पुलिस ने एक दोस्त यानी नवदीप सिंह को हिरासत में लिया तो उसने अपना जुर्म कबूल करते कहा कि शराब पीने के बाद , अर्शदीप सिंह ने पिस्टल से तीन गोलिया दाग दी थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता सिंह के बयान पर नवदीप सिंह, अर्शदीप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि गुरसेवक सिंह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। 24 वर्षीय गुरसेवक पिछले समय से अपनी पत्नी के साथ जालंधर में रह रहा था। अपने मां-बाप से मिलने के लिए अमृतसर पहुंचा।
अर्शदीप घर पहुंचा तो उसने कहा कि गुरसेवक तुम्हें नवदीप बुला रहा है। तुरंत उसके साथ चला गया। एक साथ बैठकर शराब पी। किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नवदीप ने पिस्टल के साथ गुरसेवक पर गोलियां दाग दी। गोली पेट पर लगी। उपचार के लिए अति शीघ्र अस्पताल लेकर गए। घाव अधिक गहरा होने की वजह से , उसे शहर के एक बड़े निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज दौरान , उसने दम तोड़ दिया। पिता के बयान पर पुलिस ने कथित अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। फिलहाल अर्शदीप फरार बताया जा रहा है। पुलिस दावा कर रही है कि कथित अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।
सवा करोड़ की हेरोईन समेत दो गिरफ्तार
थाना सदर पुलिस के अधीन क्षेत्र से दो हेरोइन तस्कर को 260 ग्राम (सवा करोड़ की कीमत) समेत गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। गिरफ्तारी मुस्तफाबाद के पास हुई। इस बात की पुष्टि पुलिस ने कर दी है। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। इनकी पहचान थाना घरिंडा के अधीन क्षेत्र मंदीप सिंह, वेरका निवासी बलजीत सिंह के तौर पर हुई। पता लगाया जा रहा है कि इनके संबंध किन-किन तस्करों के साथ जुड़े है, ताकि उन्हें भी इस केस में नामजद किया जा सके।