दो-पहिया वाहन गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे..चोरी के बरामद हुए चार मोटरसाइकिल..धार्मिक स्थल के बाहर से चुराते थे बाइक

अनिल भंडारी.अमृतसर। 

दो पहिया वाहन (मोटरसाइकिल) गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है। यह उपलब्धि थाना सी डिवीजन के अधीन चौकी चाटीविंड पुलिस ने हासिल की। गिरोह के कब्जे से चार मोटरसाइकिल चोरी के बरामद कर लिए गए।

प्राथमिक जांच-पड़ताल में सामने आया है कि सभी दो पहिया वाहन धार्मिक स्थल के बाहर से चुराए गए थे। कथित अपराधी जिला तरनतारन तथा अमृतसर के रहने वाले है। इनके खिलाफ थाना सी डिवीजन पुलिस ने आपराधिक धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया। 

इस बात की पुष्टि करते हुए चौकी चाटीविंड के एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 16 दिसंबर की शाम को चाटीविंड क्षेत्र में नाका लगा रखा था। वाहनों की गहनता से तलाशी एवं दस्तावेज की पड़ताल की जा रही थी। सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे पीछे की तरफ मोड़ने लगे।

पुलिस टीम ने मुस्तैदी के साथ, उन्हें दबोच लिया। मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो पेश नहीं कर पाए। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो अपना जुर्म कबूल करते कहा कि यह चोरी का मोटरसाइकिल है, इसे कुछ दिन पहले श्री दरबार के बाहर से चोरी किया था।

जांच-पड़ताल के उपरांत इन्होंने अपने अन्य तीसरे साथी के बारे जानकारी दी। उसके जहां से एक चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया। निशानदेही पर दो ओर चोरी के मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए। चोरी के मोटरसाइकिल की कुल संख्या चार बताई गई है।

पकड़े गए कथित अपराधियों की पहचान  भराड़ीवाल के रहने वाले जसबीर सिंह, पंडोरी वडैच के रहने वाले प्रिंस तथा गांव सुर सिंह , जिला तरनतारन के रहने वाले राजन सिंह के तौर पर हुई है। पूर्व में कितने आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस इस बारे पता लगा रही है। किसी प्रकार से नशा के आदी होने की बात की बात अभी तक पुलिस जांच में सामने नहीं आई।

100% LikesVS
0% Dislikes